मुरादाबाद: मां ने बेटे की हत्या का लगाया आरोप कहा जब तक इंसाफ नहीं जब तक धरना खत्म नहीं

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर कुछ वक्त पहले एक बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली थी जिसके बाद पुलिस द्वारा उसकी जांच की गई थी तो उसे दुर्घटना बता दी गई थी जिसमें मुरादाबाद के एसएसपी कार्यालय के बाहर मृत्यु विक्की की मां धरने पर बैठ गई

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर कुछ वक्त पहले एक बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली थी जिसके बाद पुलिस द्वारा उसकी जांच की गई थी तो उसे दुर्घटना बता दी गई थी जिसमें मुरादाबाद के एसएसपी कार्यालय के बाहर मृत्यु विक्की की मां धरने पर बैठ गई विक्की की मां का कहना है कि वह रेलवे क्रॉसिंग करते हुए उसकी मृत्यु नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या की गई है महिला का कहना है कि विक्की उर्फ जुनैद ट्रक हेल्पर का कार्य शमीम अहमद हाजी भूरे के पास करता है शमीम विक्की उर्फ जुनैद 20 से 25 दिन से भी अधिक ट्रक पर काम करते हुए सो गए थे।

बेटी की मां ने बताया कि विक्की ड्राइवर के साथ कहीं गया था 15 8 22 को फरमान अली दोपहर करीब 1:00 बजे विक्की को बुलाने उसके घर आया उसने कहा कि शमीम अहमद ने मुझे भेजा है विक्की उर्फ जुनैद को ट्रक पर काम करने के लिए बुलाया है। फरमान अली विक्की को बुलाकर अपने साथ ले गया और कहा कि हम पहले धीमरी अपने घर जाएंगे और अपनी मां गुलशन से मिलकर काम पर जाएंगे विक्की और बुझने तभी से गुप्त शमीम के ट्रक पर काम कर रहा था विक्की और जुनैद के शमीम पर मजदूरी के करीब ₹30500 की नई शमीम अहमद देना नहीं चाहता था।

इस बात को लेकर विक्की और जुनैद से शमीम रंजिश रखने लगा था फरमान अली व उसकी मां गुलशन बी विक्की उर्फ जुनैद से अंदरूनी नफरत करती थी गुलशन ने पूर्व में विक्की की हत्या करने की भी धमकी दी थी महिला ने बताया कि दिनांक 17 ,9, 22 को रात्रि में फोन पर पुलिस ने सूचना दी के विक्की औरत की लाश रेलवे लाइन क्रॉसिंग के आश्रम के सामने है जब महिला सहित उसका परिवार मौके पर पहुंचा तो तेज बारिश हो रही थी। महिला का कहना है कि अगर विक्की रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया तो आसपास खून की सीटें होनी चाहिए मगर ऐसा मौके पर कुछ नहीं पाया गया है।

महिला का कहना है कि विक्की की बॉडी तीन अलग-अलग पार्ट 2 में मिली थी महिला का कहना है कि शमीम अहमद फरमान अली व श्रीमती गुलशन जहां ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से विक्की और स्नेह की हत्या कर उसके अलग-अलग कर लाश साजिश के तहत रेलवे लाइन के पास रात्र में फेंक दी विक्की और जुनैद के पोस्टमार्टम कटघर पुलिस ने कराया जीआरपी पुलिस ने कहा है कि यह रेलवे की घटना नहीं हत्या का मामला है और महिला का कहना है कि फरमान ने अपने कई दोस्तों ने कहा है कि मैं ऐसा काम किया जिससे यह महिला का परिवार जिंदगी भर रोएगा।

महिला का कहना है कि उसके द्वारा कई बार थाना कटघर पुलिस को इस बारे में शिकायत की जा चुकी है मगर थाना कटघर पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं करती इसके बाद महिला ने बताया कि उसके द्वारा न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया तो न्यायालय द्वारा एफ आई आर के आदेश कर दिए गए हैं मगर महिला ने बताया कि थाना कटघर पुलिस न्यायालय के आदेशों की भी धज्जियां उड़ा रही है एफ आई आर दर्ज नहीं कर रही आदेश के बावजूद न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ा रही है कटघर पुलिस महिला ने आरोप लगाया है कि चढ़कर पुलिस आरोपियों से हम साथ है और आरोपियों का साथ दे रही है महिला का कहना है कि जब तक महिला की एफ आई आर दर्ज नहीं करी जाती जब तक वह धरने पर से नहीं उठेगी।

calender
05 December 2022, 04:17 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो