मुरादाबाद: 5 लाख से ज्यादा रुपयों के साथ चोर गिरफ्तार

थाना बिलारी क्षेत्र की स्टेट बैंक के अंदर से 7.93 लाख रुपये से भरा बैग साफ करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी के करीब 5.75 लाख रुपये बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है।

रिपोर्ट- खिजर अंसारी (मुरादाबाद, यूपी)

मुरादाबाद, यूपी: थाना बिलारी क्षेत्र की स्टेट बैंक के अंदर से 7.93 लाख रुपये से भरा बैग साफ करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी के करीब 5.75 लाख रुपये बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सुल्तान ने तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान चोरी के गुर सीखे थे और यहीं चोरों का गैंग भी तैयार हुआ था। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व सीओ बिलारी शैलजा मिश्रा ने पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभागार में चोरी की घटना का खुलासा किया।

बिलारी के ओम विहार कालोनी के विनोद कुमार पुत्र राज बहादुर का नोटों से भरा बैग स्टेट बैंक से 29 अक्टूबर को चोरी हुआ था। विनोद की तहरीर पर थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की पहचान की और तेजी से कार्य करते हुए शातिर सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि, सुल्तान शातिर अपराधी है जो पिछले दिनों तिहाड़ जेल में बंद रहा था। इस दौरान उसकी मुलाकात बदमाश संतराम से हुई जहां दोनो ने बड़ी चोरी की वारदात की योजना बनाई थी। जेल से जमानत पर छूटने के बाद सुल्तान और संतराम बिलारी आ गए।

सुल्तान ने अपने घर में संतराम को पनाह देते हुए बिलारी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने कुछ दिन तक लगातार रैकी की। सुल्तान व संतराम और दो साथियों ने कारोबारी को अपना टारगेट बना लिया। वह अपना केश जमा करने बैंक आता जाता रहता था। 29 अक्टूबर को भी बैग में करीब आठ लाख रुपये जमा कराने को बैंक पहुचा था।

और पढ़ें............

मऊ: आला अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर पुलिस ने सरेंडर किये अपराधी को दिखाया गिरफ्तार

calender
04 November 2022, 07:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो