वापस भेजे जाएंगे 170 से भी ज्यादा बांग्लादेशी, एक्शन में आई दिल्ली पुलिस

Illegal Immigrants in Delhi: दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 175 बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की है. ये लोग बिना वैध दस्तावेजों के बाहरी जिले में रह रहे थे. पुलिस ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह कदम सुरक्षा चिंताओं के तहत उठाया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Illegal Immigrants in Delhi: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी प्रवासियों पर शिकंजा कसते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है. बाहरी जिले के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में 175 बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की गई है, जो बिना वैध दस्तावेजों के देश में रह रहे थे. 

पुलिस का कहना है कि इन लोगों के दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. पुलिस ने बताया कि यह कदम बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर उठाया गया है.

घर-घर जाकर की गई जांच

दिल्ली पुलिस ने बाहरी जिले में बड़े पैमाने पर घर-घर जाकर जांच अभियान चलाया. इस दौरान 175 ऐसे व्यक्तियों की पहचान हुई, जो बिना वैध भारतीय दस्तावेजों के रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि संदिग्धों से गहन पूछताछ की गई और उनके दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई.

संदिग्धों की पहचान के लिए टीमें भेजी गईं

पुलिस ने बताया कि इन संदिग्धों की पहचान और सत्यापन के लिए उनके मूल स्थानों पर टीमें भेजी गई हैं. इन टीमों द्वारा इकट्ठा की गई जानकारी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

विशेष इकाइयों की भूमिका

बांग्लादेशी अप्रवासियों की पहचान के इस अभियान में जिला विदेशी प्रकोष्ठ और अन्य विशेष इकाइयों की भी मदद ली जा रही है. पुलिस ने बताया कि यह टीमें सूचना एकत्र कर रही हैं और गहन तलाशी अभियान चला रही हैं.

आगे की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, "बिना वैध दस्तावेजों के देश में रह रहे बांग्लादेशी अप्रवासियों की बढ़ती संख्या सुरक्षा के लिए खतरा है. इसे रोकने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं." पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

calender
22 December 2024, 05:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो