देश का ड्राई स्टेट कहे जाने वाले बिहार में ज़हरीली शराब का ऐसा कहर बरपा कि अभी तक मरने वालों की तादाद थम नहीं रही है। छापरा में जहरीली शराब से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोगों अस्पताल में मौत से लड़ रहे हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इस शराब कांड की गूंज विधानसभा से लेकर राजधानी दिल्ली में लोकसभा के अंदर तक सुनाई दी। बिहार में मौत का मातम छाया हुआ हैं। इसकी जांच की जा रही है।
मृतकों के परिजनों का कहना है कि अस्पतालों में हालात गंभीर चल रही है। ग्रामीणों ने थाने का घेराव भी किया। दरअसल, आरोप लगे हैं कि थाने में जो स्प्रिट जब्त करके रखे गये थे, उसे बेच दिया गया और उससे ही ये जहरीली शराब बनी थी। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन किया गया है। अब तक इस मुद्दे पर लगातार छापेमारी जारी हैं और 126 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। भाजपा ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार पर साधा निशाना। First Updated : Friday, 16 December 2022