मोतीलाल ओसवाल ने 3 योजनाओं में SIP रोका

अन्य म्यूचुअल फंड हाउस ने भी अपने विदेशी फंड में नए एसआईपी/एसटीपी और एकमुश्त निवेश बंद कर दिया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

अन्य म्यूचुअल फंड हाउस ने भी अपने विदेशी फंड में नए एसआईपी/एसटीपी और एकमुश्त निवेश बंद कर दिया है। एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने उद्योग के हिसाब से ओवरसीज इन्स्टमेंट एक्सपोजर पर लिमिट के कारण फैसला लिया हैं। फंड ने कहा है कि तीन स्कीम्स 1 अप्रैल से रिडीम्पशन स्विच आउट सिस्टमेटिक विड्रॉल पर ट्रांसफर पर लागू नहीं होगा।

मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने एक सर्कुलर में कहा, 31 मार्च, 2022 के कट ऑफ समय के बाद उपरोक्त डिजाइन की गई योजनाओं में प्राप्त किसी भी मौजूदा पंजीकृत SIP / STP को स्वीकार और प्रोसेस नहीं किया जाएगा हालांकि मौजूदा पंजीकृत SIP / STP सिस्टम में एक्टिव रहेगा और इस संबंध में नियामकों द्वारा सीमा में वृद्धि के बारे में आगे जानकारी मिलनेके बाद फिर से एक्टिवेट हो जाएगा।

3 जून 2021 के सेबी के एक सर्कुलर के मुताबिक म्यूचुअल फंड्स 7 अरब डॉलर की कुल सीमा के साथ 1 अरब डॉलर के साथ विदेशी निवेश कर सकते है। अन्य म्यूचुअल फंड हाउस ने भी अपने विदेशी फंड मे नए SIP/STP और एकमुश्त निवेश कर दिया है ।

calender
23 March 2022, 03:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो