MP : लगातार भौंकने से नाराज होकर कुत्ते की बेरहमी से हत्या, दो गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक कुत्ते की चाकू घोंप कर बेरहमी से हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक कुत्ते की चाकू घोंप कर बेरहमी से हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बाणगंगा क्षेत्र में कुत्ते को इसलिए जान से मार डाला क्योंकि वह उन पर पिछले कई दिनों से भौंक रहा था। बाणगंगा पुलिस थाने के एक उप निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों की पहचान विशाल नगेले और मोहित बोयत के रूप में हुई है। उनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है।

उन्होंने बताया, ‘‘आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कुत्ता उन पर पिछले कई दिनों से भौंक रहा था। रविवार रात कुत्ता उन पर फिर भौंका तो उन्होंने गुस्से में आकर इस जानवर पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’’

उप निरीक्षक ने बताया कि कुत्ते की हत्या के मामले में पशु हितैषी संगठन "पीपुल फॉर एनिमल्स" की इंदौर इकाई की अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।

calender
01 November 2022, 10:38 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो