एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

एमपी बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक अहम खबर है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने आज दोपहर 1 बजे 8वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो छात्र RSKMP द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश बोर्ड 8वीं परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in और mpbse.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर नतीजे देख सकते हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना आई है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने 8वीं कक्षा के रिजल्ट को आज दोपहर 1 बजे जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने RSKMP द्वारा आयोजित 8वीं बोर्ड परीक्षा दी थी, वे अपनी रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in और mpbse.nic.in पर देख सकते हैं. यह परीक्षा 24 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी. 

पास प्रतिशत

इस बार 8वीं कक्षा की परीक्षा में करीब 11 लाख 68 हजार छात्र शामिल हुए थे. पिछले साल 11,37,387 छात्रों ने 8वीं बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनमें से 9,97,553 छात्र पास हुए थे. इनमें 5,01,169 लड़के और 4,96,384 लड़कियां थीं. 8वीं कक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत 87.71 प्रतिशत रहा था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.94 प्रतिशत और लड़कियों का पास प्रतिशत 89.56 प्रतिशत था. 

एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं कक्षा के रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले rskmp.in पर जाना होगा. वहां 5वीं और 8वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां छात्र अपनी जानकारी भरकर रिजल्ट देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

कम से कम 33 प्रतिशत अंक जरूरी

इसके अलावा, छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे ताकि वे परीक्षा में पास हो सकें. यदि छात्र इसका पालन नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा का सामना करना पड़ सकता है.

calender
28 March 2025, 03:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो