फिर फंस गए दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेताओं पर भी FIR; कितनी हो सकती है सजा?

FIR Against Digvijay Singh: मध्य प्रदेश में 2 सीटों पर उपचुनाव से पहले कांग्रेस के तीन नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हैं. आइये जानें क्या है पूरा मामला?

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

FIR Against Digvijay Singh: मध्य प्रदेश में 2 सीटों पर विधानसभा के लिए उपचुनाव होने हैं. इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. भाजपा की शिकायत पर दिग्विजय सिंह समेत तीन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये केस विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राम निवास रावत का एक पुराना वीडियो साझा करने पर दर्ज किया गया है.

मोहन सरकार में वन मंत्री और विजयपुर से भाजपा के उम्मीदवार रामनिवास रावत का छह साल पुराना वीडियो साझा करने के आरोप में दिग्विजय सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. भाजपा नेता अरविंद सिंह की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है.

रावत की छवि खराब करने का आरोप

रिपोर्ट्स के अनुसार, थाने में दी गई शिकायत में दिग्विजय सिंह सहित चार नेताओं पर भाजपा प्रत्याशी रावत की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है. इस शिकायत में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता हेमंत कटारे के नाम भी शामिल हैं. शिकायत के अनुसार, कांग्रेस नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रावत का पुराना वीडियो पोस्ट किया था.

क्या बोली पुलिस और भाजपा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस नेताओं पर बीएनएस-2023 की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें एक महीने की सजा या 200 रुपये का जुर्माना हो सकता है. मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनके पास भाजपा उम्मीदवार को चुनौती देने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे पुराने वीडियो का सहारा ले रहे हैं। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए.

मध्य प्रदेश की 2 सीट पर चुनाव

वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें वन मंत्री बनाया गया. प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे, जिनके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. बुधनी पूर्व सीएम शिवराज सिंह के सांसद बनने से खाली हुई है, जबकि विजयपुर सीट राम निवास रावत के इस्तीफे के कारण खाली हुई.

calender
27 October 2024, 11:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो