MP: गुना में CESSNA 152 प्लेन हुआ क्रैश, हादसे में पायलट जख्मी

मध्य प्रदेश के गुना एयरस्ट्रिप पर CESSNA 152 विमान क्रैश हो गया है. इस हादसे में पायलट घायल हो गया, जो विमान को परीक्षण उड़ान के लिए उड़ा रहे थे. हादसा लैंडिंग के दौरान हुआ, जब विमान हवाई पट्टी से फिसल गया. मौके पर पुलिस और अकादमी के अधिकारी मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है. दोनों पायलट हैदराबाद से थे, और विमान मेंटिनेंस के लिए लाया गया था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

MP News: मध्य प्रदेश के गुना एयरस्टिप पर एक प्लेन क्रैश हो गया है. इस हादसे में विमान उड़ा रहे पायलट जख्मी हो गया है, बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान हवाई पट्टी से प्लेन फिसल गया. इस कारण यह हादसा हो गया है, हादसे का शिकार हुआ विमान CESSNA 152 प्लेन हैं.

बताया जा रहा है लैंडिंग के दौरान गुना हवाई पट्टी पर प्लेन फिसल गया. इस कारण यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मौके पर कैंट पुलिस समेत अकादमी के अधिकारी मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है. विमान को लेकर पायलट टेस्ट के लिए फ्लाइट उड़े थै दोनों पायलट हैदराबाद के बताए जा रहे हैं विमान को मेंटिनेंस के लिए लाया जान बताया जा रहा है यह परीक्षण उड़ान पर था. इसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

विमान के दो टुकड़े

मध्य प्रदेश पुलिस के अनुसार, गुना जिले में एक प्राइवेट एविएशन कंपनी का दो सीटों वाला विमान क्रैश हो गया, जिसमें पायलट घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस विमान ने दोपहर करीब एक बजे उड़ान भरी थी और उड़ान के 40 मिनट बाद ही एयरस्ट्रिप क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनास्थल की तस्वीरों में सफेद और नीले रंग का विमान दिखाई दे रहा है, जो गिरते ही दो टुकड़ों में बंट गया.

calender
11 August 2024, 03:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो