कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। उनके कथित ‘मोदी को मारो’ वाले बयान के सिलसिले में आज सुबह उन्हें दामोह से गिरफ्तार किया गया। पुलिस आज उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।
बता दें कि राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कथित तौर पर 'पीएम मोदी की हत्या' की बात कर रहे थे। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद वह अपनी बात से पलट गए। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका मतलब पीएम नरेंद्र मोदी को चुनाव में हराना था। इतनी ही नहीं राजा पटेरिया ने कहा कि उनके बयान को तोड़कर पेश किया गया है।
मध्य प्रदेश के सीएम ने साधा कांग्रेस पर निशाना
राजा पटेरिया के बयान को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "कांग्रेस मैदान में प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला नहीं कर पा रही है, इसलिए कांग्रेस का पीएम मोदी को मारने की बात कर रहा है। कांग्रेस का असली चेहरा अब सामने आ रहा है।" First Updated : Tuesday, 13 December 2022