मशाल जुलूस में आग का कहर: खंडवा में 50 लोग झुलसे, कई गंभीर रूप से घायल

MP: मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस में आग भड़कने से 50 लोग घायल गए. इनमें कई लोग आग में झुलसने और भगदड़ के दौरान घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

MP: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मशाल जुलूस के समापन समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जब लोग मशालें रख रहे थे, तो कुछ मशालें गिर गईं और आग लग गई. इससे 50 से ज्यादा लोग झुलस गए, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. जुलूस में एक हजार से ज्यादा मशालें थीं, जिनमें से 200 जल रही थीं. मशालों में लकड़ी का बुरादा और कपूर का चूरा था, जिससे आग तेजी से फैली. 

यह कार्यक्रम राष्ट्र भक्त वीर युवा मंच ने आयोजित किया था और इसमें तेलंगाना के बीजेपी नेता टी राजा और पश्चिम बंगाल भाजपा प्रवक्ता नाजिया खान ने भी हिस्सा लिया था. कार्यक्रम का नेतृत्व हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल कर रहे थे. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग भागने लगे, जिससे कई लोग घायल हो गए. 

खंडवा में जलती मशालें उलटीं

यह कार्यक्रम खंडवा के बड़ाबम चौक पर गुरुवार शाम को हुआ था. समापन के समय रात करीब 11 बजे मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान 1000 मशालों को जलाने का प्लान था, लेकिन 200 मशालें ही जल पाईं. घंटाघर चौक पर जब लोग मशालें रख रहे थे, तो कुछ मशालें उलटी हो गईं और आग की लपटें तेज हो गईं, जिससे लोग जल गए. 

आग से 50 लोग घायल

घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. पुलिस और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाई. 30 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जिनमें से 12 को भर्ती किया गया. बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

calender
29 November 2024, 10:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो