रातों रात पलटी मजदूर की किस्मत, खुदाई में मिला बेशकीमती हीरा और रत्न

MP News: कोरोना काल के दौरान मध्यप्रदेश के एक मिस्त्री की नौकरी चली गई थी. इसके बाद वह गुजारा करने के लिए पन्ना जिला में एक खनन स्थल को लीज पर लेने का फैसला किया. वहीं अब सालो बाद इस मजदूर की किस्मत रातों रात पलट गई है. दरअसल, खुदाई के दौरान इस मजदूर को बेशकीमती हीरा मिला है. हीरे के साथ साथ एक बहुमूल्य रत्न भी मिला है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

MP News: मध्यप्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक किसान की किस्मत रातो रातो चमक गई जब उसे खेत में खुदाई करते समय बहुमूल्य रत्न मिला. इस किसान कोहीरा मिला है जिसकी कीमत 33,355.42 USD बताई जा रही है. इस किसान का नाम दिलीप मिस्त्री बताया जा रहा है. बता दें कि, दिलीप और उसके दोस्त कोविड के दौरान नौकरी छूट गई थी जिसके बाद से वे मध्यप्रदेश के पन्ना में एक छोटे पैमाने के खनन स्थल को लीज पर लेकर खुदाई कर रहे हैं. सालों तक खुदाई करने के बाद एक रात उनकी किस्मत तब पलट गई जब उन्हें 14 कैरेट के हीरे के साथ 16.10 कैरेट के बहुमूल्य रत्न भी मिले.

इस रत्न को वो सरकारी कार्यालय में ले गए जिससे उन्हें हीरो के मूल्य का मूल्यांकन करने में मदद मिली. दीपक ने बताया कि जब वो चट्टानें अलग कर रहे थे तभी चमकती हुई चीज दिखी. उसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों को बुलाया और दिखाया. " मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप ने 14 कैरेट का हीरा बेचकर तीन एकड़ जमीन खरीदी है जहां अपने परिवार के लिए घर बनाया है.

जेम क्वालिटी का है हीरा

हीरा कार्यालय पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह के मुताबिक, किसान दिलीप मिस्त्री ने पाच महीने पूर्व यानी फरवरी में अपनी निजी कृषि भूमि में हीरा खदान का लीज बनवाया था. उसकी इसी खदान से यह बेशकीमती हीरा निकला है जो जेम क्वालिटी का है. उन्होंने बताया कि इस क्वालिटी का हीरा सबसे अच्छा माना जाता है.

हीरे की होगी नीलामी

हीरा पाने वाले किसान दिलीप मिस्त्री ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में संयुक्त कलेक्टर स्थित हीरा कार्यालय में हीरा को जमा करा दिया है. अब इस हीरे की नीलामी होगी. पन्ना डायमंड ऑफिस के एक सरकारी कर्मचारी ने कहा," यह एक हाई क्वालिटी वाला हीरा है और सभी जरूरी formalities पूरी होने के बाद उसे नीलामी में रखा जाएगा.

डायमंड सिटी है मध्यप्रदेश का पन्ना

आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश के पन्ना जिले को भारत की हीरा नगरी के नाम से जाना जाता है. भारत में सबसे ज्यादा हीरा पन्ना में ही पाया जाता है. यह जिला उत्तर-पूर्व से विंध्याचल पर्वत श्रृंखला के मध्य में स्थित है. बीते जुलाई महीने में भी एक मजदूर को खुदाई के दौरान 19.22 कैरेट का हीरा मिला था.

calender
18 August 2024, 09:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो