MP Nagar Nikay Chunav 2023: सुबह 10 बजे तक 14 प्रतिशत वोटिंग, धार में फर्जी मतदान करते आदमी को पकड़ा
प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज चुनाव हो रहे हैं। बता दें कि आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। करीब पांच लाख सात हजार 308 मतदाता, 720 केंद्रों पर शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
MP Nagar Nikay Chunav 2023: प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज चुनाव हो रहे हैं। बता दें कि आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। करीब पांच लाख सात हजार 308 मतदाता, 720 केंद्रों पर शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
23 जनवरी को मतगणना और परिणाम की घोषणा होगी। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 19 निकायों में शुरुआती तीन घंटे में सुबह 10 बजे तक 14 प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं।
ठंड के चलते मतदान की गति धीमी है। इस दौरान पुलिस ने धार में फर्जी मतदान करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामला धार जिले के वार्ड नंबर 21 का है, जहां पर यह युवक फर्जी मतदान करने आया था।
मतदान गुना जिले की नगर पालिका राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, खेतिया, अंजड़, मनावर एवं पीथमपुर, अनूपपुर जिले की जैतहरी, खंडवा जिले की ओंकारेश्वर, धार जिले नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, राजगढ़, कुक्षी, सरदारपुर और डही में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से कराया जा रहा है।
मतदान प्रक्रिया सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। अभी तक किसी भी मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक खंडवा जिले के अंतर्गत नगर परिषद ओमकारेश्वर में नगर सरकार चुनने के लिए चल रहे मतदान की गति दिन चढ़ने के साथ धीरे-धीरे तेज हो रही है।
मतदान के पहले दो घंटे में यहां करीब 12 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। बता दें कि तीर्थ नगरी में मतदान के लिए आम लोगों के साथ ही पंडित और पुजारी भी काफी उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। लगभग 9 हजार मतदाताओं के लिए यहां पर 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
वहीं एसडीएम पुनासा सीएस सोलंकी ने बताया कि मतदान के लिए संबंधित केंद्रों पर मतदाता पहुंच रहे हैं। ठंड की वजह से सुबह मतदान की गति कुछ धीमी है। सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। सुरक्षा के लिए आवश्यक पुलिस बल तैनात किया गया है।