Mp News: पति से विवाद के बाद 4 बच्चों को लेकर कुएं में कूदी मां, 3 मासूमों की मौत

Mp News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक चौकाने वाले मामला सामने आया है। जहां पर पति से झगड़ा होने के बाद गुस्से में महिला घर से निकल गई और अपने साथ अपने 4 बच्चों को भी ले गई। कुछ दूर चलने पर उसने एक कुआ देखा जिसमें उसने 4 बच्चों को लेकर कुएं में आत्महत्या करने का प्रयास किया। कुएं में कूदकर मां को डर लगा, तो वह वहां से तेर कर वापस आ गई, लेकिन तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। इतना ही नहीं एक बच्ची भी बेहोशी की हालत में मिली है।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

Mp News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक चौकाने वाले मामला सामने आया है। जहां पर पति से झगड़ा होने के बाद गुस्से में महिला घर से निकल गई और अपने साथ अपने 4 बच्चों को भी ले गई। कुछ दूर चलने पर उसने एक कुआ देखा जिसमें उसने 4 बच्चों को लेकर कुएं में आत्महत्या करने का प्रयास किया। कुएं में कूदकर मां को डर लगा, तो वह वहां से तेर कर वापस आ गई, लेकिन तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। इतना ही नहीं एक बच्ची भी बेहोशी की हालत में मिली है।

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले खकनार थाना क्षेत्र से यह मामला है।जहां पर बीते दिन करीब 4 से 5 बजे के बीच दिन रविवार को महिला ने यह कदम उठाया। जब इस बात की खबर गांव के सभी लोगों के बीच फैली तो गांव में हड़कंप मच गया।जिससे वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शवों को बाहर निकाला और तुंरत जांच में जुट गई।

पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला के किसी पास के अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने बताया है कि बेहोशी की हालत में जो बच्ची मिली थी। उसका इलाज अभी चल रहा है।इस पूरे मामले की जांच करने के लिए पुलिस ने गांव के सभी लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि महिला का कई दिन से अपने पति के साथ झगड़ा चल रहा था।

जिससे परेशान होकर महिला ने अपने बच्चों के साथ मिलकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।बच्चों की उम्र, एक साडे 4 साल की बेटी, 3 साल की एक छोटी बेटी साथ ही एक बच्चा डेढ़ साल का इन तीनों की मौत हो गई।

पुलिस की पूछताछ

पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला नाम प्रमिला है यह कदम उसने अपने पति से परेशान होकर उठाया है।गांव वालों का कहना है कि महिला का पति यानी रमेश अपनी पत्नी प्रमिला से रोजाना खेत में मवाद चुनने के लिए कहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया जिसके कारण प्रमिला कुएं में बच्चों के साथ कूद गई।

calender
27 March 2023, 04:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो