मुख्तार का बेटा अब्बास अंसारी जेल से रिहा, 2 साल 8 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी को 2 साल 8 महीने बाद जेल से रिहाई मिल गई है. यह रिहाई सुप्रीम कोर्ट से गैंगस्टर एक्ट में जमानत मिलने के बाद संभव हो पाई. चित्रकूट कोर्ट ने उनकी रिहाई का आदेश दिया, जिसके बाद जेल प्रशासन ने औपचारिक प्रक्रिया पूरी की और अब्बास अंसारी को रिहा कर दिया. 

Abbas Ansari released from jail: अब्बास अंसारी को नवंबर 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था और उन्हें चित्रकूट जेल भेज दिया गया था. उन पर गैंगस्टर एक्ट और अन्य गंभीर आरोप थे, जिनमें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले भी शामिल थे. ED ने उनके खिलाफ जांच करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज किए थे. 

अब्बास अंसारी की रिहाई का रास्ता 7 मार्च 2025 को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद साफ हुआ. कोर्ट ने उन्हें 2-2 लाख रुपये के जमानतदारों की जमानत पर रिहाई का आदेश दिया. इसके बाद चित्रकूट कोर्ट से रिहाई का आदेश आ गया, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें रिहा कर दिया. 

अब्बास की रिहाई से यूपी की राजनीति में हलचल

अब्बास अंसारी की रिहाई को लेकर यूपी की राजनीति में हलचल मच गई है. जहां एक ओर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के समर्थकों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है, वहीं विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा सकते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अब्बास अंसारी जेल से बाहर आने के बाद राजनीति में किस दिशा में आगे बढ़ते हैं. 

अब्बास के खिलाफ दर्ज हैं बड़े मामले

अब्बास अंसारी पर आपराधिक गतिविधियों और अवैध वित्तीय लेन-देन में संलिप्त होने का आरोप है.  आरोप थे. उनकी गिरफ्तारी के बाद कई राजनीतिक हलकों में उनके भविष्य को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं. अब उनका जेल से बाहर आना खासतौर पर SBSP के लिए एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है.

calender
21 March 2025, 05:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो