गणपति उत्सव से पहले जगमग हुई मुंबई, पुलिस ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम

Ganpati Festival: हर साल की तरह इस साल भी मुंबई में गणेशोत्सव उत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच किसी भी प्रकार का नुकसान न हो इसके लिए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. ऐसे में कम से कम 32 डीसीपी, 45 एसीपी और 2435 पुलिस अधिकारी और 12420 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.

calender

Ganpati Festival: हर साल की तरह इस साल भी मुंबई में गणेशोत्सव उत्सव बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाएगा.  इस बार उत्सव के आयोजन की तारीख 7 से 17 सितंबर है. इसके लिए मुंबई में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस दौरान गणपति की मनमोहक मूर्तियां बनाई जा रही हैं. कलाकार अपने हाथों से मिट्टी को आकार देकर बप्पा को साकार रूप प्रदान कर रहे हैं.  बता दें, कि  संपूर्ण गणेशोत्सव अवधि के दौरान सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के माध्यम से आकर्षक सजावट और दृश्यों के साथ विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. ऐसे में भारी संख्या में भक्त शामिल होते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गणेशोत्सव को देखते हुए मुम्बई पुलिस ने सुरक्षा के कड़े  बंदोबस्त किए हैं. इस त्योहार के दौरान कम से कम 32 डीसीपी, 45 एसीपी और 2435 पुलिस अधिकारी और 12420 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नागरिक गणेशोत्सव त्योहार सुरक्षित और निर्बाध रूप से मना सकें.

सुरक्षा के मद्देनजर किए गए कड़े बंदोबस्त

इसके अलावा महत्वपूर्ण स्थानों पर एसआरपी, एम एस एफ प्लाटून, त्वरित प्रतिक्रिया दस्ता, दंगा नियंत्रण दस्ता, डेल्टा, कॉम्बैट और होम गार्ड जैसे सुसज्जित पुलिस बल तैनात रहेंगे. इतना ही नहीं गणेश विसर्जन के लिए अलग से विशेष प्रावधान की योजना बनाई गई है.

मुंबई पुलिस ने नागरिकों से की ये अपील

मुंबई पुलिस बल नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी धैर्य रखें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस के साथ सहयोग करें, अगर उन्हें कोई लावारिस वस्तु मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, सभी नागरिकों को नियमों का पालन करना चाहिए और गणेशोत्सव को उत्साह और उल्लास के साथ मनाना चाहिए.  नागरिकों को तत्काल पुलिस सहायता के लिए पुलिस हेल्पलाइन 100, 112 पर संपर्क करना चाहिए. 

                                              Mumbai bureau, Report  Abhishek Sharma 

First Updated : Friday, 06 September 2024