ये कैसा प्यार है भला... पहले किया कत्ल, फिर प्रेमी ने शव के साथ बिताया एक दिन!

बेंगलुरु के एक सर्विस अपार्टमेंट में 23 नवंबर को असम की माया गोगोई अपने प्रेमी आरव हरनी के साथ आईं, लेकिन तीन दिन बाद पुलिस ने उसका शव बरामद किया. आरव ने माया को चाकू घोंपकर मार डाला और फिर पूरे एक दिन तक शव के पास ही रहा. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह हत्या किसी गुस्से या मानसिक परेशानी का परिणाम थी. जानें, क्या थी हत्या की असल वजह और कैसे पुलिस ने इस खौ़फनाक वारदात का खुलासा किया.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Crime News: बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और फिर एक दिन तक उसके शव के पास ही मौजूद रहा. यह वारदात बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके के एक सर्विस अपार्टमेंट में हुई. 23 नवंबर को असम की रहने वाली माया गोगोई अपने प्रेमी आरव हरनी के साथ इस अपार्टमेंट में रुकी थीं, लेकिन तीन दिन बाद पुलिस ने उसी अपार्टमेंट से माया का शव बरामद किया.

सीसीटीवी में मुस्कुराती हुई दिखीं माया गोगोई

माया गोगोई एक निजी फर्म में काम करती थीं और बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में एक अपार्टमेंट किराए पर ले रही थीं. 23 नवंबर को उन्होंने अपने प्रेमी आरव हरनी के साथ सर्विस अपार्टमेंट में चेक-इन किया. सीसीटीवी फुटेज में दोनों को अपार्टमेंट की लॉबी में मुस्कुराते हुए प्रवेश करते हुए देखा गया था. मगर इसके ठीक तीन दिन बाद पुलिस को उसी अपार्टमेंट से माया का शव बरामद हुआ, जिससे यह मामला एक खौ़फनाक मोड़ पर आ गया.

हत्या के बाद शव के साथ रहा प्रेमी

पुलिस की जांच में पता चला कि माया की हत्या सोमवार, 24 नवंबर को हुई थी. आरव हरनी ने माया गोगोई को चाकू से वार कर मारा और उसके बाद शव के पास पूरे दिन और रात तक रहा. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज से यह साबित होता है कि 23 से 26 नवंबर तक उस अपार्टमेंट में कोई और व्यक्ति नहीं आया था. इसके आधार पर यह शक जताया जा रहा है कि आरव ने हत्या के बाद शव के साथ एक दिन तक समय बिताया.

क्या थी हत्या की वजह?

पुलिस अब इस मामले में यह जांच कर रही है कि क्या आरव हरनी की योजना शव को टुकड़ों में काटने और उसे कहीं और फेंकने की थी. आरव का व्यवहार और इस घटना के पीछे का कारण अभी भी रहस्य बना हुआ है. क्या यह हत्या किसी व्यक्तिगत या मानसिक तनाव के कारण हुई? क्या प्रेम संबंधों में कोई विवाद था? इन सवालों का जवाब पुलिस तलाश रही है.

शव की बरामदगी और पुलिस की कार्रवाई

माया का शव तब बरामद हुआ जब आरव हरनी 26 नवंबर को कमरे से बाहर निकला. इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस अब आरव की गिरफ्तारी के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

महिला सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

यह घटना बेंगलुरु में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करती है. माया गोगोई का जीवन बहुत उम्मीदों और सपनों से भरा हुआ था, लेकिन जिस दिन वह आरव के साथ अपार्टमेंट में आईं, वही उनका आखिरी दिन बन गया. इस खौ़फनाक हत्या ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी किसी के निजी रिश्ते भी किसी खतरनाक मोड़ पर पहुंच सकते हैं. अभी पुलिस जांच कर रही है कि इस हत्या के पीछे क्या कारण थे और क्या आरव की मानसिक स्थिति सामान्य थी. इस मामले का खुलासा होने के बाद बेंगलुरु में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और अधिक सख्त कदम उठाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

calender
26 November 2024, 10:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो