वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल में उग्र प्रदर्शन, आगजनी, तोड़फोड़ और जमकर उपद्रव, कई पुलिसकर्मी घायल
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर इलाके में वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और कई वाहनों में आग लगा दी. इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालात काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अचानक उग्र हो गया. जंगीपुर इलाके में जुटी भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा.
विरोध प्रदर्शन उस वक्त हिंसक हो गया जब वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. हाल ही में संसद से पारित हुए इस कानून को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है और अब यह लागू हो चुका है. हालांकि इस कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं और 15 अप्रैल को इस पर सुनवाई होनी है.
पत्थरबाज़ी और आगजनी में कई घायल
जंगीपुर क्षेत्र में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर अचानक हमला कर दिया. पत्थरबाज़ी में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की गई है. भीड़ ने कई पुलिस वाहनों में आग भी लगा दी, जिसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक
स्थानीय प्रशासन ने हालात बिगड़ते देख इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके. एक अधिकारी ने बताया कि अब तक कई लोगों को हिंसा के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
राज्यपाल ने की सख्त कार्रवाई की मांग
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने घटना की कड़ी निंदा की और राज्य सरकार को निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ "लोहे के हाथों से निपटा जाए". उन्होंने सरकार से इस पूरे मामले पर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है.
फिलहाल शांति, लेकिन अलर्ट पर पुलिस
पुलिस ने जानकारी दी कि बुधवार को मुर्शिदाबाद जिले में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हालांकि, रघुनाथगंज और सुत्ती थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू की गई है जो 10 अप्रैल शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. इंटरनेट सेवा पर रोक भी 11 अप्रैल शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगी.


