Meerut News: मेरठ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस शुरू कर दी है. यहां एक युवक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे को कुछ लोगों ने रास्ते में रोक लिया. इसके बाद उन्होंने उसका नाम पूछा और फिर उसके साथ मारपीट की. आरोप है कि उसे धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया और उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए.
यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं. कुछ लोग इसे बेबुनियाद आरोप मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे जानबूझकर हमला करने की कोशिश बता रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, रविवार को मेरठ के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के 19 साल के छात्र आफताब आलम सैफी के साथ यह घटना हुई. वह मोदीपुरम इलाके में शूटिंग प्रैक्टिस से घर लौट रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे रोक लिया. आरोप है कि उसे अपहरण कर लिया गया, फिर उसके साथ मारपीट की गई और उसे 'जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर किया गया.
लड़के के पिता ने बताया कि उसे इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गया. बाद में उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए और उसकी बाइक सहित सामान ले लिया गया. कुछ समय बाद आफताब को होश आया और वह किसी तरह अपनी बाइक पर घर पहुंचा, लेकिन घर पहुंचते ही फिर से वह बेहोश हो गया.
जैसे ही यह मामला वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर अपनी-अपनी राय दी. कुछ यूजर्स का कहना था कि यह घटना धार्मिक विवाद का हिस्सा हो सकती है, जबकि कुछ ने इसे किसी अंदरुनी कारण से जोड़ने की कोशिश की. एक यूजर ने लिखा, "आजकल हर जगह जहर फैला हुआ है, दिल्ली ही नहीं, हर जगह यही हाल है." एक अन्य यूजर ने कहा, "इस घटना को धार्मिक रूप दिया जा रहा है, जबकि शायद मामला कुछ और हो." वहीं कुछ लोग पुलिस के काम पर सवाल उठाते हुए बोले कि "पुलिस कहां है? हर तरफ गुंडों का राज है." पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कुछ ठोस जानकारी सामने आ सकती है. First Updated : Tuesday, 26 November 2024