नागपुर और सिलीगुड़ी की रामनवमी यात्रा में मुसलमानों ने की अनूठी पहल, बरसाए फूल, बांटी पानी की बोतलें

रामनवमी के मौके पर सिलीगुड़ी और नागपुर में मुसलमानों ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर आशीर्वाद बरसाकर सांप्रदायिक सद्भावना और आपसी भाईचारे का संदेश दिया. कोलकाता में अकेले 60 से ज्यादा रैलियों की योजना बनाई गई थी, जिसके लिए लगभग 4,000 से 5,000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में रविवार को रामनवमी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक अनूठी पहल की. इस दौरान उन्होंने रामनवमी की रैली में शामिल श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की और उन्हें पानी की बोतलें वितरित कीं. 

रुस्तम आलम ने दी जानकारी

रुस्तम आलम ने कहा कि हम रामनवमी के अवसर पर रैली का स्वागत कर रहे हैं और श्रद्धालुओं पर फूल बरसा रहे हैं. हम चाहते हैं कि दोनों समुदाय आपस में शांति से रहें और सौहार्द बनाए रखें. पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में रामनवमी के जश्न की शुरुआत भव्य जुलूसों और 'जय श्री राम' के नारों से हुई. श्रद्धालु सड़कों पर उमड़ पड़े और पूरे राज्य में उत्सव का माहौल देखने को मिला. भगवा झंडों, भक्ति संगीत और रामायण के दृश्यों को दर्शाती झांकियाँ उत्सव की भव्यता को और बढ़ा रही थीं. 

कोलकाता में अकेले 60 से ज्यादा रैलियों की योजना बनाई गई थी, जिसके लिए लगभग 4,000 से 5,000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई. डिप्टी कमिश्नर और संयुक्त कमिश्नर स्तर के अधिकारियों को रैली मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का बयान

राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने रामनवमी के जश्न को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार से आग्रह करते हैं कि वो सुनिश्चित करें कि उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए. किसी भी हाल में इसे रोकने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मुस्लिम सेवा समिति ने की पुष्प वर्षा

सिलीगुड़ी के अलावा, नागपुर में भी मुस्लिम सेवा समिति ने शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की. समिति के एक सदस्य ने कहा कि नागपुर भाईचारे का शहर है और हम इस भाईचारे और शांति को बढ़ावा देना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रामनवमी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी और भगवान राम का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहने की कामना की.

calender
06 April 2025, 09:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag