नाग- नागिन की अनोखी प्रेम कहानी, फिल्मी स्टाइल में नागिन के शव पर पहरा दे रहा नाग

आपने नाग- नागिन के फिल्मों में कई किस्से वा कहानियां देखी होगी कि नागिन कैसे नाग के मौत का बदला लेती है और नागिन आपने नाग से पिछड़ जाने के लिए कितना परिश्रम करती है उसे पाने के लिए आज हम आपको फिल्मी नहीं हकीकत में एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे जिसे आप जानकार विश्वास नहीं करेंगे। यह नाग नागिन की एक अनोखी प्रेम कहानी है का दर्दनांक अंत है।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

आपने नाग- नागिन के फिल्मों में कई किस्से व कहानियां देखी और सुनी होगी कि नागिन कैसे नाग के मौत का बदला लेती है और नागिन आपने नाग से पिछड़ जाने पर उसे पाने के लिए कितना परिश्रम करती है ये आपने केवल आज तक फिल्मी दुनियां में देखा होगा पर आज हम आपको फिल्मी नहीं हकीकत में एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे जिसे आप जानकार विश्वास नहीं करेंगे। यह नाग नागिन की एक अनोखी प्रेम कहानी है का दर्दनांक अंत है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं बिल्सी थाना इलाके के नगला डल्लू का है जहां एक नाग और नागिन का जोड़ा रहता था। राहगीरों ने बहुत बार आते जाते नाग नागिन के जोड़ो को देखा हुआ था पर राहगीरों का कहना है कि इन जोड़ो ने कभी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुचाया। आपको बता दें कि तहसील बिल्सी के गांव नगला डल्लू में राम दास ब्रजलाल मेमो इंटर कालेज के समीप बनी समाधि के समीप का है गांव वालों का कहना है यहां पर वर्षों से एक नाग नागिन का जोड़ा रहता था इसको आते जाते अकसर राहगीरों ने देखा था लेकिन आज तक इस जोड़े ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

लेकिन दो दिन से इस जोड़े के पीछे एक नेवला पड़ गया था जो लगातार नाग पर हमला कर रहा था जहां नाग को अकेला देखता वहीं नेवला नाग पर हावी हो जाता था लेकिन नागिन नाग की रक्षक बनकर डटकर नेवले का सामना करतीं और नाग को उस नेवले के चुंगल से बचा लेती यह सिल- सिला लगातार दो दिन तक चलता रहा। लेकिन कल यानी मंगलवार की शाम उस नागिन पर ऐसी मुसीबत आई कि उसने कभी सोची भी नहीं था। 

नागिन जैसे ही अपने बिल से बाहर निकली तो इंतजार करता हुआ पर नेवले ने हमला बोल दिया और पास बने एक थान पर ले गया वहां नागिन को मार डाला और जब नाग बिल से बाहर आया और ज्यों हीं नागिन को खून से लथपथ देखा फिर क्या वे नाग अपना फन जमीन में मार- मार कर खुद को लहू लुहान कर लिया सिलसिला अभी खत्म नहीं होता।

वहीं नाग नागिन के वियोग में नाग ने नागिन को अपने मुंह से उठाकर इधर उधर फटाकने लगा जिसने भी ये नजारा देखा वह दंग में रह गया, देखते देखते वहां क्षेत्र के लोग वा राहगीरों का तांता लग गया। सभी ये नजारा देख आश्चर्य चकित थे। घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव में यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है। वहां के लोगों का कहना है कि जो भी ये सुनता है वो यकीन न करके देखने आता है। 

इसे भी पढ़़े................

सतलुज-यमुना लिंक नहर मुद्दे पर हुई बैठक बेनतीजा रही

calender
04 January 2023, 08:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो