नागपुर में दंगे के बाद सुरक्षा कड़ी, हिंसा को भड़काने वालों पर प्रशासन की सख्त नजर, अबतक 51 गिरफ्तारी

Nagpur Violence: नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर भड़की हिंसा में 17 आरोपियों को 22 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. अब तक 51 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें मुख्य आरोपी फहीम खान भी शामिल है. पुलिस ने खान समेत 5 लोगों पर राजद्रोह और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Nagpur Violence: नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर मचे बवाल के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को 22 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस हिंसा में 62 से अधिक वाहन तोड़े गए थे, जबकि मुख्य आरोपी फहीम खान समेत कई लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.

हिंसा में अब तक 51 गिरफ्तार

नागपुर पुलिस ने इस हिंसा में अब तक 51 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी फहीम खान समेत 5 अन्य लोगों पर राजद्रोह और सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप है. पुलिस जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाहों ने हिंसा को बढ़ावा दिया और कई वीडियो ने हिंसा को "गौरवान्वित" करने का भी काम किया.

कैसे भड़की नागपुर हिंसा?

पुलिस के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान एक चादर जलाने की अफवाह फैलाई गई. इसके बाद हिंसा भड़क गई और उपद्रवियों ने कई वाहनों को निशाना बनाया.

नागपुर में हालात सामान्य

तीन दिन बाद, नागपुर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू हटा दिया गया है. पुलिस कमिश्नर रवींद्र सिंगल ने कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नंदनवन और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने के आदेश दिए हैं. हालांकि, अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा अभी भी कड़ी बनी हुई है.

ASI ने औरंगजेब की कब्र को टिन से ढका

महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले के खुल्ताबाद में स्थित औरंगजेब की कब्र को लेकर बढ़ते विवाद के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने सुरक्षा के तहत कब्र के दो तरफ टिन की चादर लगा दी है. जिला प्रशासन के निर्देश पर कब्र के चारों ओर एक घेरा भी लगाया जाएगा ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोका जा सके.

मुस्लिम समुदाय ने की निष्पक्ष जांच की मांग

नागपुर में मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों से मिलने और शांति स्थापित करने की अपील की है

calender
21 March 2025, 02:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो