हरियाणा में भाजपा के लिए नायब बने नायक, विजयदशमी के दिन सैनी ले सकते हैं CM पद की शपथ

Naib Singh Saini: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है. एक बार फिर बीजेपी हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है जिसकी तैयारी भी शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि 12 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन हरियाणा के नए सीएम शपथ लेंगे. बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को ही अपना सीएम चेहरा बनाया था.

calender

Naib Singh Saini: हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. कहा जा रहा है कि 12 अक्टूबर को बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. सूत्रों ने जानकारी दी है कि विजयादशमी के दिन नायब सिंह सैनी सीएम पद का शपथ ले सकते हैं. बता दें कि भाजपा ने नायब सिंह सैनी को सीएम चेहरा बनाया था. वहीं चुनाव में जीत के बाद सैनी ने कहा कि ये सब पीएम मोदी की वजह से हो पाया है.

हरियाणा में तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज कर बीजेपी को वह प्रोत्साहन मिला जिसकी उसे ज़रूरत थी. लोकसभा चुनावों में बहुमत से कम सीटें हासिल करने के बाद यह जीत पार्टी के लिए अहम साबित हो रही है. प्रदेश में लगातार किसी एक दल को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका पहली बार मिल रहा है.

भाजपा के लिए नायब कैसे बने 'नायक'

हरियाणा में भाजपा के लिए नायब सिंह सैनी 'नायक' साबित हुए हैं. सीएम के रूप में नायब सिंह सैनी की नियुक्ति ने भाजपा को पुनर्जीवित किया है और सत्ता विरोधी भावना को दूर किया है. चुनाव में उन्होंने एससी/बीसी वोटों का महत्वपूर्ण हिस्सा हासिल किया है. नायाब की ही रणनीतिक कदमों और सुलभ नेतृत्व शैली ने पार्टी के आत्मविश्वास को बढ़ाया है और कांग्रेस की चुनौतियों को बेअसर किया है.

चुनाव जीतने के बाद क्या बोले सैनी

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, 'मैं हरियाणा की 2.80 करोड़ जनता का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने तीसरी बार भाजपा के कामों पर मुहर लगाई है. यह सब सिर्फ पीएम मोदी की वजह से संभव हो पाया है. उनके नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने मुझसे बात की और आशीर्वाद दिया. मुझे विश्वास था कि हरियाणा के गरीब, किसान और युवा मुझे आशीर्वाद देंगे.'

विजय दशमी के लेंगे CM पद की शपथ

बता दें कि बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को हरियाणा का सीएम चेहरा बनाया था. ऐसे में चुनाव जीतने के बाद बीजेपी की ओर से एक बार फिर कहा गया है कि नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री होंगे. सैनी कुरुक्षेत्र के लाडवा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थे जहां उन्हें कुल 70 हजार 177 वोट मिले है. उन्होंने 16 हजार 54 वोटों के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की. उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह से था जिन्हें कुल 54 हजार 123 वोट मिले हैं. First Updated : Wednesday, 09 October 2024