नायब सिंह सैनी चुने गए विधायक दल के नेता, कल दूसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ

Haryana New CM: हरियाणा में बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुन लिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुई बैठक में नायब सिंह सैनी को सर्वसम्मति से फिर से विधायक दल का नेता चुना गया है. गुरुवार, 17 अक्टूबर को हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

calender

Haryana New CM: हरियाणा में बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुन लिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुई बैठक में नायब सिंह सैनी को सर्वसम्मति से फिर से विधायक दल का नेता चुना गया है. गुरुवार, 17 अक्टूबर को हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने पर पार्टी नेताओं अनिल विज और राव इंद्रजीत सिंह की नाराजगी की अटकलें थीं. अमित शाह ने इस बैठक में एकजुटता का संदेश दिया.

अनिल विज का प्रस्ताव 

दिलचस्प बात यह है कि हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज और कृष्ण बेदी ने नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा था. अमित शाह के हरियाणा आने का मतलब था कि सैनी का नाम उभारा जाए और विज तथा इंद्रजीत को एकजुट रखा जाए. दोनों नेता पहले भी सीएम बनने की दावेदारी पेश कर चुके हैं.

सरकार बनाने की प्रक्रिया 

नायब सिंह सैनी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद हरियाणा अब राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश करेगा और आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. 

नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया  

विधायक दल का नेता चुने जाने पर नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने पीएम मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है." उन्होंने बताया कि वह आज ही राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को आगे बढ़ाएंगे.

बीजेपी की सीटें 

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है और सरकार बनाने में सफल रही है. वहीं, कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं, आईएनएलडी को दो सीटें मिलीं और निर्दलीयों को तीन सीटें मिलीं. सावित्री जिंदल समेत तीनों निर्दलीय नेताओं ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है. First Updated : Wednesday, 16 October 2024