Uttar Pradesh: अयोध्या स्टेशन का किया गया नामकरण, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया सुझाव

Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले ही अयोध्या स्टेशन को अयोध्या धाम नाम रखने की सलाह दी थी, जिसके बाद रेल मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है.

calender

Uttar Pradesh: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है. विभिन्न जगहों से लोगों के आने की शुरुआत भी हो चुकी है, इसी बीच अब खबर मिल रही है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. मिली सूचना अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के समय अयोध्या स्टेशन को अयोध्या धाम कहकर संबोधित किया था. जिसके बाद ये निर्णय लिया गया कि, अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया जाए. वहीं रेल मंत्रालय ने इस आदेश पर मोहर लगा दी है.

मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

आपको बता दें कि, बीते 21 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर थे. जिस दौरान उन्होंने अयोध्या रेलवे स्टेशन का खुद निरीक्षण किया था. सीएम ने निरीक्षण के दरमियान रेलवे के अधिकारियों से स्टेशन का नाम अयोध्या धाम करने की सलाह दी थी. इस बात की पुष्टि लखनऊ मंडल के पीआरओ विक्रम सिंह ने की है. जबकि इससे पहले सांसद लल्लू सिंह के कहने पर फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया गया था. वहीं अब अयोध्या जंक्शन को अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य भारत को साल 2047 तक विकसित भारत बनाने की है.

 हवाई अड्डे का होगा उद्घाटन

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 30 दिसंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने वाले हैं. जिसके बाद से अयोध्या और दिल्ली के बीच हवाई यात्रा की शुरुआत कर दी जाएगी. मिली जानकारी अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 11 बजे दिल्ली से रवाना होकर 12 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेगी. इसके बाद यह 12 बजकर 50 मिनट पर अयोध्या से चलकर 2 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. First Updated : Thursday, 28 December 2023