दिल्ली। दिल्ली के द्वारका जिला नारकोटिक्स सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। 13 अगस्त को नारकोटिक्स सेल ने एक ड्रग पेडलर को 15 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि एक ड्रग पेडलर को द्वारका जिले से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।
एसीपी एंटी-नारकोटिक्स सेल द्वारका ने अपनी निगरानी में पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनाई और उचित करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी द्वारका ने ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
उनके आदेशानुसार एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारका टीम ने दवा तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी प्राप्त की और उसके आधार पर टीम ने 10 अगस्त को इंदिरा बाजार, नजफगढ़ के पास जाल बिछाया। जैसे ही देखा गया की एक व्यक्ति जो बड़े प्लास्टिक बैग के साथ जा रहा था, टीम ने उसे रुकने के लिए बोला लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अरविंद (25) बताया है और वह इंदिरा मार्केट कॉलोनी, नजफगढ़ का रहने वाला है। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास प्लास्टिक में अवैध गांजा पाया गया, जिसका वजन 15 किलो 300ग्राम है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है। First Updated : Saturday, 13 August 2022