राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज, 6.91 लाख बच्चे खाएंगे एल्बेंडाजोल

जनपद में 10 फरवरी को यानी कल राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस दिवस पर 1 से 19 वर्ष तक 6.91 लाख बच्चों एवं किशोर किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा यानी पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी।

रिपोर्ट-विनय जोशी 

नोएडा: जनपद में 10 फरवरी को यानी कल राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस दिवस पर 1 से 19 वर्ष तक 6.91 लाख बच्चों एवं किशोर किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा यानी पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। शुक्रवार को इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा निठारी स्थित प्राइमरी स्कूल में बच्चों को दवा खिला कर करेंगे।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि जनपद में स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से एक से पांच वर्ष तक के पंजीकृत बच्चों और छह से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले बालक-बालिकाओं को दवा खिलाई जाएगी। वहीं छह से 19 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को उनके शिक्षकों के माध्यम से दवा सेवन सुनिश्चित करना है। किशोर जुबेनाइल होम में प्रभारी अधीक्षक के माध्यम से किशोरों को दवा खिलाई जाएगी। यह दवा चबाकर खानी है। किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त बच्चे या किशोर को दवा नहीं खिलाई जाएगी। इस दिवस पर दवा सेवन से छूटे बच्चों एवं किशोर किशोरियों के लिए 13-15 फरवरी को मॉपअप राउन्ड आयोजित होगा।

अभियान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना आवश्यक है। यह दवा तत्काल सामने ही खानी है। किसी भी बच्चे या परिजन को बाद में खाने के लिए नहीं दी जाएगी। आरबीएसके की डीईआईसी मैनेजर रचना वर्मा ने बताया कि जनपद में बच्चों और किशोरों को 20 जुलाई को एल्बेंडाजोल खिलाई गयी थी। इस दौरान 6.91 बच्चों एवं किशोर किशोरियों को दवा खिलाई गई। इस दौरान किसी भी ब्लॉक से किसी प्रतिकूल की घटना सामने नहीं आई थी। शुक्रवार (10 फरवरी) को निठारी स्थित प्राइमरी स्कूल में दवा खिलाने के शुभारंभ अवसर पर सीएमओ डा. सुनील कुमार शर्मा के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भारत भूषण, आरबीएसके के नोडल अधिकारी डा. अमित कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, मदरसों को दवा उपलब्ध करा दी गयी है।

calender
09 February 2023, 08:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो