नेशनल मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा की AAP मीडिया विंग और प्रवक्ताओं की हुई बैठक, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

अनुराग ढांडा ने बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया कि डिजिटल युग में AI का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है और राजनीतिक संचार में इसकी भूमिका बेहद अहम होती जा रही है. उन्होंने बताया कि कैसे AI और डिजिटल टूल्स का उपयोग पार्टी के विचारों और नीतियों को अधिक प्रभावी, सरल और व्यापक रूप से जनता तक पहुंचाने में किया जा सकता है. बैठक में मीडिया विंग के विभिन्न सेक्शनों प्रिंट, डिजिटल, टीवी, सोशल मीडिया और रिसर्च टीम के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आम आदमी पार्टी के नेशनल मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा की अगुवाई में मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया विंग और प्रवक्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में आम आदमी पार्टी की मीडिया रणनीति को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई.  इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तथा डिजिटल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर भी व्यापक चर्चा की गई.

अनुराग ढांडा ने बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया कि डिजिटल युग में AI का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है और राजनीतिक संचार में इसकी भूमिका बेहद अहम होती जा रही है. उन्होंने बताया कि कैसे AI और डिजिटल टूल्स का उपयोग पार्टी के विचारों और नीतियों को अधिक प्रभावी, सरल और व्यापक रूप से जनता तक पहुंचाने में किया जा सकता है. ना केवल AI से काम सरल होता जा रहा है, बल्कि असरदार भी हो रहा है. 

AI के व्यापक इस्तेमाल पर हुई चर्चा

बैठक में मीडिया विंग के विभिन्न सेक्शनों प्रिंट, डिजिटल, टीवी, सोशल मीडिया और रिसर्च टीम के पदाधिकारियों ने भाग लिया. सभी को मीडिया की बदलती जरूरतों के अनुसार नई रणनीतियों पर प्रशिक्षित किया गया और बताया गया कि आने वाले समय में AI की मदद से पार्टी के प्रचार और नीति संचार को और प्रभावशाली कैसे बनाया जा सकता है.

कैसे मदद करेगा AI?

ढांडा ने कहा कि AI के इस्तेमाल से कंटेंट को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सकता है. साथ ही डेटा-ड्रिवन हो सकता है. इससे हमारी नीतियों और संदेशों को सही और सरल तरीके से जनता तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में डिजिटल और AI-समर्थित अभियानों को और मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाएगी और वालंटियर्स की भागीदारी से हर घर तक अरविंद केजरीवाल का संदेश पहुंचाएंगी .

calender
01 April 2025, 07:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag