नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई की तारीख तय: इस दिन मिलेगी आजादी, पंजाब कांग्रेस में बढ़ी हलचल

पटियाला जेल में एक साल कारावास की सजा काट रहे नवजोत सिंह सिद्धू रिहाई की तारीख तय हो चुकी है।

Janbhawana Times

पटियाला जेल में एक साल कारावास की सजा काट रहे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) रिहाई की तारीख तय हो चुकी है। पंजाब में कांग्रेसी नेता  सिद्धू की रिहाई का समय 26 जनवरी शाम 7 बजे तय हो गया है। उनकी रिहाई होने में अभी एक महीने बाकी है लेकिन पंजाब कांग्रेस में हलचल पैदा हो गई है। 

बता दें कि जेल में नवजोत सिंह सिद्धू का अच्छे आचरण के चलते उनका नाम 50 कैदियों की लिस्ट में आ गया है, जिन्हे 26 जनवरी 2023 को भारत का अमृत महोत्सव के दौरान रिहा किया जाना है, लेकिन इसका पंजाब कांग्रेस के भविष्य पर असर अभी से दिखने लगा है। कभी सिद्धू के खिलाफ बेबाक बोलने वाले नेता भी उनसे मिलने पहुंच रहे हैं और कई नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई से पहले मिलने का समय मांग रहे हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag