नवनीत राणा की उद्धव को चुनौती
अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा 12 दिन जेल में रहकर अब बाहर आ चुके हैं. रविवार की सुबह नवनीत राणा को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इस दौरान अस्पताल से बाहर आते ही राणा दंपति एक बार फिर हमलावर हो गए हैं।
अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा 12 दिन जेल में रहकर अब बाहर आ चुके हैं. रविवार की सुबह नवनीत राणा को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इस दौरान अस्पताल से बाहर आते ही राणा दंपति एक बार फिर हमलावर हो गए हैं। लीलावती अस्पताल से जब नवनीत बाहर आई तो उसके हाथ में हनुमान चालीसा दिखी। नवनीत राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए मैं 14 दिन तो क्या 14 साल भी जेल में रहने को तैयार हूं बता दें कि 14 साल का हिंदू धर्म में बहुत ही महत्व है क्योंकि भगवान राम भी 14 साल वनवास काटने के बाद ही राजगद्दी पर पहुंचे थे।
इस मौके पर नवनीत राणा ने कहा कि अदालत के आदेश का मैं सम्मान करूंगी लेकिन सरकार ने मेरे खिलाफ जो अत्याचार किया है उसके खिलाफ मैं आवाज उठाऊंगी। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उद्धव महाराष्ट्र में कहीं से भी चुनाव लड़ें, मैं उनके सामने रहूंगी, अगर उनमें हिम्मत हैं तो रोककर दिखाएं। नवनीत यहीं नही रूकीं उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे पर एक के बाद एक कई बार किए। उन्होंने मुख्यमंत्री पर दबाव बनाकर कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया, इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को पूरी तरह निष्क्रिय बताया।
राणा ने कहा कि वे किसी से नहीं मिलते, राज्य का दौरा नहीं करते, मंत्रालय में नहीं आते. यह कभी पता नहीं चलता कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री है या नहीं. उन्होंने कहा कि हम एक से दो दिन में अपनी सारी समस्याओं की रिपोर्ट दिल्ली को देंगे। इसके साथ ही उन्होंने आने वाले निगम चुनाव में पूरी ताकत के साथ जनता के बीच जाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महाराष्ट्र की जनता उद्धव ठाकरे को बताएगी कि हनुमान का नाम और राम का नाम लेने वालों को परेशान करने का क्या परिणाम होता है।
दिल्ली रवाना होने से पहले नवनीत राणा ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकरे किसी के काम नहीं हैं। हमें लॉकअप में परेशान किया गया. हमें 20 फुट नीचे गाड़ने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि मैंने कोर्ट के किसी भी आदेश का उल्लंघन नहीं किया है अगर लोकप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार होता है तो सोचिए आम लोगों के साथ क्या होता है। नवनीत ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री से वो जेल में अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर बात करेंगी।
दिल्ली में वो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मिलेंगी और साथ ही साथ वो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाक़ात का समय मांगेंगे। बता दें कि नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा 5 मई को जेल से रिहा हुए। राणा दंपति को निचली अदालत ने 4 मई को जमानत दी थी। दोनों को 23 अप्रैल को खार पुलिस ने आईपीसी की धारा 124ए और 153ए के तहत गिरफ्तार किया था।