बीजापुर के जंगलों में नक्सली मुठभेड़, CRPF और कोबरा कमांडो ने एक नक्सली को किया ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में उस वक्त शुरू हुई जब CRPF और कोबरा कमांडो की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को ढेर कर दिया. इलाके में अब भी रुक-रुक कर फायरिंग जारी है और सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी खबर सामने आई है. शनिवार सुबह इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच तीखी मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है. इस अभियान में CRPF और कोबरा कमांडो की टीम ने मिलकर मोर्चा संभाला.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है और इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त बल मौके पर रवाना किया गया है. विस्तृत जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है.

इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान बना मुठभेड़ का मैदान

यह मुठभेड़ बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शनिवार सुबह लगभग 9 बजे शुरू हुई. सुरक्षाबलों की एक टीम इलाके में नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

संयुक्त ऑपरेशन में नक्सली ढेर

CRPF और कोबरा बटालियन की इस संयुक्त टीम ने अपनी रणनीतिक सूझबूझ से जंगल में एक नक्सली को ढेर कर दिया. हालांकि अभी मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है और अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए जंगल में ऑपरेशन जारी है.

इलाके में बढ़ाई गई चौकसी

मुठभेड़ के बाद आसपास के गांवों और जंगलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस का कहना है कि नक्सलियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की गतिविधि को समय रहते रोका जा सके. जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

और भी जानकारी का इंतजार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ अब भी रुक-रुक कर जारी है. जैसे-जैसे ऑपरेशन आगे बढ़ेगा, मारे गए नक्सली की पहचान और अन्य घटनाक्रम की जानकारी सामने आएगी.

calender
12 April 2025, 12:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag