गढ़चिरौली : पुलिस और नक्सलियों की बीच हुई मुठभेड़, 3-4 नक्सलियों की मारे जाने कि खबर

Gadchiroli Encounter: गड़चिरोली जिले के छत्तीसगढ़ से सटा सीमावर्ती क्षेत्र भामरागढ़ तहसील में पोलिस नक्सली मुठभेड़. अब तक की जानकारी के मुताबिक 3 से 4 नक्सलियों की मारे जाने कि खबर. मुठभेड़ में एक दो जवान के घायल होने की जानकारी. पुलिस की C60 कमांडो टीम और सीआरपीएफ ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

Shivani Mishra
Shivani Mishra

Gadchiroli Encounter: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार, 21 अक्टूबर को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में क 3 से 4 नक्सलियों की मारे जाने कि खबर है. यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ सीमा से सटे भामरागढ़ तहसील के कोपरी जंगल में हुई. पुलिस की C60 कमांडो टीम और सीआरपीएफ ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई शुरू की थी. गढ़चिरौली का यह क्षेत्र नक्सल गतिविधियों के लिए कुख्यात है.

कोपरी जंगल में मुठभेड़

गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ तहसील के कोपरी जंगल में यह मुठभेड़ हुई, जो छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा से सटा हुआ है. पुलिस ने बताया कि इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया.

C60 कमांडो टीम की भागीदारी

गढ़चिरौली पुलिस की C60 कमांडो टीम और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. C60 कमांडो टीम विशेष रूप से नक्सल विरोधी अभियानों के लिए प्रशिक्षित है और 60 कर्मियों के साथ इसे सुदृढ़ किया गया था. 

नक्सलियों को भारी क्षति का अनुमान

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में कम से कम चार नक्सलियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. पुलिस ने इलाके में नक्सलियों के और भी हो सकने की संभावना जताई है और ऑपरेशन अभी जारी है. 

विधानसभा चुनावों से पहले मुठभेड़ को अहम माना जा रहा

आगामी महीने में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए इस मुठभेड़ को अहम माना जा रहा है.

calender
21 October 2024, 06:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो