'वो दिशा सालियान, सुशांत सिंह राजपूत केस का इस्तेमाल कर रहे', आदित्य की संलिप्तता के दावों पर NCP-SCP ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

Maharashtra Politics: मुंबई चुनावों से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. विपक्ष ने महायुति सरकार पर आरोप लगाया है कि वह दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत के मामलों का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है. एनसीपी नेता रोहित पवार ने सरकार पर आदित्य ठाकरे की छवि खराब करने और असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में आगामी मुंबई चुनावों से पहले राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह दिशा सालियान और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नामों का इस्तेमाल करके चुनावी लाभ लेने की कोशिश कर रही है. एनसीपी (शरदचंद्र पवार गुट) के नेता रोहित पवार ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

यह विवाद तब और गहरा गया जब दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत की जांच और शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे से पूछताछ की मांग की. इस पर एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) ने सरकार पर तीखे हमले किए और इसे एक साजिश करार दिया.

महायुति सरकार पर आदित्य ठाकरे की छवि खराब करने का आरोप

एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता रोहित पवार ने शुक्रवार को राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन इस मुद्दे का इस्तेमाल केवल आदित्य ठाकरे की छवि खराब करने के लिए कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार महाराष्ट्र के असली मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के मामले उछाल रही है. पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा, "वे दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत के नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि बिहार और मुंबई में चुनाव होने वाले हैं. लेकिन चुनाव खत्म होते ही वे इन्हें भूल जाएंगे. यह पूरी तरह से गलत है."

उद्धव ठाकरे का पलटवार

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर सख्त प्रतिक्रिया दी और अपने परिवार को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास कोई सबूत है, तो उसे अदालत में पेश किया जाना चाहिए. उद्धव ठाकरे ने कहा कि, "हमारे परिवार की 6 से 7 पीढ़ियों ने जनता की सेवा की है. हमारा इस मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है. अगर आप झूठे आरोप लगा रहे हैं, तो यह आपके लिए भी उल्टा पड़ सकता है."

दिशा सालियान के वकील ने आदित्य ठाकरे को बताया आरोपी

दिशा सालियान के पिता के वकील नीलेश सी ओझा ने गुरुवार को आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें दिशा सालियान की मौत के मामले में आरोपी करार दिया. ओझा ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और कुछ भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को दबाने की कोशिश की.

calender
21 March 2025, 04:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो