NCR का वांटेड बदमाश गिरफ्तार, 25 हजार का ईनामी, अवैध हथियार और शराब बरामद
Noida police: नोएडा पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश संजय पहाड़िया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. उसके पास से अवैध हथियार, चोरी की कार और शराब बरामद हुई. संजय को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया, जबकि उसकी पत्नी रेखा भी पकड़ी गई. संजय पर NCR में 70 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह कार्रवाई थाना फेस-3 पुलिस ने छठ पूजा रोड पर चेकिंग के दौरान की, जब संजय और उसकी पत्नी एक कार में तेज रफ्तार से भाग रहे थे.
Noida police: नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार के ईनामी बदमाश संजय पहाड़िया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के पास से अवैध हथियार, चोरी की कार और अवैध शराब बरामद की गई है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान संजय को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में पकड़ा. उसके साथ उसकी पत्नी रेखा को भी गिरफ्तार किया गया. संजय पहाड़िया पर NCR में 70 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. यह कार्रवाई नोएडा थाना फेस-3 पुलिस द्वारा की गई.
घटना उस समय हुई जब थाना फेस-3 पुलिस टीम छठ पूजा रोड पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक एक्सयूवी-700 कार में दो लोग आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार तेज रफ्तार में भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया.
25000 का ईनामी बदमाश संजय पहाड़िया पुलिस की गोली से हुआ घायल।
— Santosh Pathak (@Santoshp_ndls) January 2, 2025
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि NCR में 70 से अधिक मामलों में है वांछित। @noidapolice pic.twitter.com/oCMzhGtYPq
पुलिस पर फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई
जब कार सवार बदमाश छठ पूजा रोड, सेक्टर-71 पहुंचे, तो उन्होंने खुद को घिरा पाकर गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में संजय पहाड़िया घायल हो गया.
गिरफ्तार हुआ ईनामी बदमाश
पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान संजय पहाड़िया पुत्र अमर सिंह पहाड़िया निवासी ग्राम बिलावली, थाना खेरागढ़, जिला आगरा (वर्तमान पता: संगम विहार, दिल्ली) के रूप में की. पुलिस ने मौके से संजय की पत्नी रेखा को भी गिरफ्तार किया. रेखा भी चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल थी.
बरामद हुए अवैध हथियार
उसके पास से चोरी की एक्सयूवी-700 कार, एक अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, पाँच पेटी अवैध शराब (बेस्टो व्हिस्की, हरियाणा मार्का), दो अंगूठियां (पीली धातु की) और यूनियन बैंक की पासबुक बरामद हुई.
पुलिस का बयान
थाना फेस-3 के अधिकारी ने बताया कि संजय पहाड़िया पर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं. उसने चोरी की कारों का उपयोग अवैध सामान ले जाने और बेचने के लिए किया.