संभल में नहीं लगेगा नेजा मेला, मसूद गाजी की दरगाह पर भारी संख्या में फोर्स तैनात

नेजा मेला 25 मार्च से शुरू होने वाला था और यह तीन दिन तक चलने वाला था. इस मेले के आयोजन को लेकर पिछले कुछ महीनों से तनाव बढ़ा हुआ था, खासकर शाही जामा मस्जिद में नवंबर में हुई हिंसा के बाद. उस हिंसा में कोर्ट के आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसमें मस्जिद को एक प्राचीन मंदिर के स्थल पर बनाए जाने का आरोप था.

Neja fair: संभल जिले के शाहवाजपुर सूरा नगला गांव में इस साल वार्षिक नेजा मेला आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है. यह मेला मसूद गाजी की याद में मनाया जाता है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया कि मेला स्थल पर मंगलवार को कोई कार्यक्रम या सभा आयोजित नहीं हो रही है और पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है.

एएसपी ने इस मेले के इतिहास पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह मेला एक आक्रमणकारी और लुटेरे महमूद गजनवी के भतीजे सैयद सालार मसूद गाजी की याद में आयोजित किया जाता था. उन्होंने यह भी कहा कि अब लोग इस परंपरा की अनुपयुक्तता को समझते हुए इसे छोड़ चुके हैं. प्रशासन ने इस मेले की अनुमति देने से मना कर दिया, क्योंकि यह आक्रमणकारी की याद में आयोजन किया जाता था, जो देश को लूटने आया था. उन्होंने इस पर जोर दिया कि ऐसे कार्यक्रमों का महिमामंडन करना उचित नहीं है.

भारी संख्या में फोर्स

अधिकारी ने यह भी बताया कि इलाके में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं. कोई भी व्यक्ति दरगाह पर नहीं जा रहा है और लोग अब इस तरह के आयोजनों में भाग लेने से बच रहे हैं. पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा को और भी सख्त कर दिया है और किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

जफर अली गिरफ्तार

संभल हिंसा के मामले में शाही जामा मस्जिद के प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जफर अली को गिरफ्तार किया गया था. उनके परिवार ने आरोप लगाया कि जफर अली को जेल में खतरा है और जेल अधिकारी उनसे मिलने नहीं दे रहे हैं. उनके भाई मोहम्मद ताहिर अली ने यह भी कहा कि जफर अली के साथ जेल में गलत व्यवहार किया जा रहा है और उनकी चिकित्सा देखभाल भी नहीं हो रही है. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाई ने पुलिस के खिलाफ हिंसा का आरोप लगाया था और इसी कारण साजिश के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया. 

calender
25 March 2025, 11:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो