नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने पत्नी संग किए काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने रविवार को अपनी पत्नी आरजू देउबा और 40 सदस्यीय दल के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री ने पत्नी संग बाबा विश्वनाथ के ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया।

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने रविवार को अपनी पत्नी आरजू देउबा और 40 सदस्यीय दल के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री ने पत्नी संग बाबा विश्वनाथ के ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री और उनके दल का वाराणसी पहुंचने पर स्वागत किया गया।
वाराणसी पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री देउबा को काशी के नए और भव्य स्वरूप के बारे में भी अवगत कराया। इस दौरान प्रधानमंत्री देउबा का काशी विश्वनाथ मंदिर के पास ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया। मेहमान देउबा के स्वागत के लिए अयोध्या और मथुरा के कलाकारों ने कई नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वाराणसी के लोगों ने हाथ में तिरंगा और नेपाल का झंडा लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री का पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया। काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री देउबा ललिता घाट स्थित साम्राज्येश्वर पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पहुंचे। ललिता घाट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किए।
इसके बाद प्रधानमंत्री और उनके साथ आया दल नदेसर स्थित एक होटल में दोपहर का भोजन कर विश्राम करेंगा। इसके बाद सीएम योगी और प्रधानमंत्री देउबा के बीच कुछ मुद्दों को लेकर चर्चाएं की जाएगी। इसके बाद सीएम योगी प्रधानमंत्री देउबा को एयरपोर्ट पर विदा करने के लिए जाएंगे।


