भतीजे के इश्क ने चाची को मौत की राह पर धकेला, मेरठ की खौफनाक प्रेम कहानी

आपने प्यार की कई कहानियां देखी-सुनी होंगी, लेकिन मेरठ की यह कहानी प्रेम की परिभाषा को ही बदल देगी. शोएब और उसकी चाची फरहाना के बीच तीन साल से गहरा प्रेम संबंध था. लेकिन जब फरहाना ने शादी का दबाव बनाया तो शोएब ने उसे मौत के घाट उतार दिया. 11 सितंबर को फरहाना के लापता होने के बाद, पुलिस ने शोएब को गिरफ्तार किया और पाया कि उसने शव को जंगल में छुपा दिया था। घटना ने और भी भयावह मोड़ तब लिया जब शोएब ने पुलिस पर गोली चलाई और भागने की कोशिश की.

calender

UttarPradesh: प्यार में मरने-मिटने वालों की बहुत सी कहानियां आपने देखी सुनी या पढ़ी होंगी लेकिन किसी चाची-भतीजा के प्रेम प्रसंग और फिर अंत में मौत का खतरनाक मंजर नहीं देखा होगा. मेरठ के इत्तेफाक नगर से एक बेहद अजीब और खौफनाक मामला सामने आया है. यहां शोएब नामक एक भतीजे ने अपनी चाची फरहाना की हत्या कर दी और यह मामला तब शुरू हुआ जब शोएब और फरहाना के बीच तीन साल से चल रहे प्रेम संबंधों ने एक खतरनाक मोड़ ले लिया.

फरहाना बना रही थी शादी का दवाब

फरहाना, जो 40 साल की थीं वो लगातार शोएब पर शादी का दबाव बना रही थीं. लेकिन शोएब, जो 25 साल का है वो शादी के लिए तैयार नहीं था. इस दबाव से तंग आकर शोएब ने सोचा कि उसे इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना होगा. फिर एक दिन 11 सितंबर को फरहाना अचानक लापता हो गई. इसके बाद, परिवार और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि फरहाना का अपने भतीजे शोएब से प्रेम संबंध था.

पुलिस पहुंची शव देखने जंगल

पुलिस ने शोएब को मेरठ के लावड़ इलाके से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान, शोएब ने खुलासा किया कि उसने फरहाना की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव को इंचौली के जंगल में छुपा दिया था. पुलिस शोएब के साथ शव की जगह देखने जंगल पहुंची. लेकिन जब शोएब मौके पर पहुंचा, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की.

इलाके में मचा हरकंप

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिससे शोएब घायल हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है और लोगों को हैरान कर दिया है. यह मामला प्रेम, अपराध और परिवार की जटिलताओं का एक खतरनाक उदाहरण बन गया है. 

First Updated : Thursday, 12 September 2024