दिल्ली-अलीगढ़ ट्रेन में नई नवेली दुल्हन के साथ छेड़छाड़, पति के विरोध करने पर बेल्ट से की पीटा

दिल्ली से अलीगढ़ अपने ससुराल जा रही 22 वर्षीय नवविवाहिता के साथ ट्रेन में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मंगलवार रात एक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन में चार युवकों ने महिला को परेशान किया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. जब पति ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे गाली दी और मारपीट करने लगे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली से अलीगढ़ अपने ससुराल जा रही 22 वर्षीय नवविवाहिता के साथ ट्रेन में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मंगलवार रात एक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन में चार युवकों ने महिला को परेशान किया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. जब पति ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे गाली दी और मारपीट करने लगे. महिला की मदद की पुकार के बावजूद ट्रेन में मौजूद अन्य यात्री मूकदर्शक बने रहे.

वहीं अलीगढ़ रेलवे जंक्शन पर ट्रेन रुकने के बाद भी बदमाशों का उत्पीड़न जारी रहा. जब पति ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उसे बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान महिला मदद के लिए चीखती रही, लेकिन अन्य यात्री चुपचाप देखते रहे.

पति को पीटा, यात्रियों ने नहीं की मदद

यह घटना तब घटी जब दंपत्ति दिल्ली से अलीगढ़ जा रहे थे. महिला ने बताया कि ट्रेन के चलते ही कुछ बदमाश उसे घूरने लगे और अश्लील हरकतें करने लगे. जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे छूने की कोशिश की. पति ने पत्नी को बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसकी भी पिटाई कर दी.

पुलिस ने पहले पति को ही हिरासत में लिया

महिला ने बताया कि स्टेशन पर उसकी चीख-पुकार सुनकर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. लेकिन जब पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची, तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्होंने उसके पति को ही हिरासत में ले लिया. इससे नाराज होकर दंपत्ति के रिश्तेदार स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने पति को रिहा किया और मामले की छानबीन शुरू की.

आरोपियों की पहचान और कानूनी कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, महेश नाम के एक आरोपी की पहचान कर ली गई है, जबकि अन्य तीन अभी फरार हैं. जीआरपी ने पीड़ित के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी शैलेंद्र यादव ने बताया कि बदमाशों पर धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला), 323 (चोट पहुंचाने के लिए हमला), और 352 (शांति भंग करने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दंपति का विवाह हाल ही में हुआ था

बता दें कि पीड़ित महिला और उसके पति की शादी को अभी दो महीने ही हुए हैं और दोनों दिल्ली में रहते हैं, जहां पति कपड़े बेचने का व्यवसाय करता है. वे अपने परिवार में एक शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से अलीगढ़ जा रहे थे.

calender
14 November 2024, 01:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो