उमेश पाल हत्याकांड के 20 दिन बाद एक और नया CCTV वीडियो सामने आया है। जिसमें उमेश पाल को गोली लगने के बाद शूटर असद से भिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो 32 सेकंड का है। जिसमें असद पिस्टल से फायर करते हुए दिख रहा है। असद ने गली में ही उमेश को पकड़ लिया और उसके सिर पर गोली मारने का प्रयास किया।
इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि असद गली में घुसा तो अधिवक्ता उमेश पाल की उसकी भिड़त हो गई। उमेश पाल असद को धक्का देकर कमरे की और भागे असद ने पीछे से जाकर कमरे के अंदर तक उन पर फायर किया था।
A new clearer video of #UmeshPal case, गूड्डू मुस्लिम ने गनर को निशाना करके फेंका था बम pic.twitter.com/REiuMPX2Vf
— Nitesh Srivastava (@nitesh_sriv) March 16, 2023
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कमरे में जाकर उमेश पाल गिर गए थे। जिसके बाद उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया इसी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम भाग रहे गनर राघवेंद्र पर बम फेंकते भी नजर आया है। इस फुटेज में अतीक अहमद के बेटे असद को फायर करते साफ- साफ देखा जा रहा है।
घटना के बाद एक गवाह ने बताया था कि हमले में उमेश पाल को गोली लग गई। जिसके बाद वो अपने घर की ओर भागे इस पर बदमाशों ने तंग गली में घुसकर फायरिंग की। उमेश पाल का गनर संदीप निषाद भी घायल होने के बाद गली में भागा।
इस हत्याकांड में अब तक 2 आरोपी एनकाउंटर में मार गिराए गए है जबकि 5 शुटर अभी भी फरार है। इसमें माफिया अतीत अहमद का बेटा असद भी शामिल है पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या का फरमान जारी किया। जिसे बरेली जेल में बंद अशरफ ने प्लान किया था।
फतेहपुर SP राजेश कुमार ने बताया कि माफिया अतीक अहमद से संपर्क रखने वाले हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अतहर का अवैध मकान ध्वस्त किया जा रहा है।इसके बेटों पर भी बहुत सारे मुकदमे हैं।पूरे परिवार का अतीक के घर आना-जाना था।इनका गांव में तालाब वाली जमीन पर करोड़ो का मकान था जिसे ध्वस्त किया जा रहा है।