score Card

26 का बदला 2600 से... आगरा में 'पहलगाम' के बदले में हत्या का दावा, Video वायरल

आगरा में शाहिद अली चिकन बिरयानी रेस्तरां के कर्मचारी गुलफाम अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उसके साथी सैफ अली को भी गोली लगी. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो लोग हत्या को 'पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला' लेने का दावा करते हुए दिखाई देते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

आगरा में एक बिरयानी रेस्तरां के कर्मचारी, गुलफाम अली, की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसके साथी को भी गोली लगी. घटना के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो लोग इस हत्या को ‘पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला’ लेने के रूप में बता रहे थे. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने इस वीडियो को महज एक प्रचार स्टंट बताया और दावा किया कि आगरा में ‘क्षत्रिय गौ रक्ष दल’ नामक कोई संगठन सक्रिय नहीं है.

‘पहलगाम का बदला लिया’

गुलफाम अली और उसके साथी सैफ अली शाहिद अली चिकन बिरयानी नामक रेस्तरां में काम करते थे, जो गुलफाम के चचेरे भाई शाहिद अली का था. बुधवार और गुरुवार की रात को हुए इस हमले में गुलफाम की मौत हो गई और सैफ अली गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ घंटे बाद, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो लोग खुद को ‘पहलाम हमले का बदला लेने वाला’ बताते हुए दावा करते हैं कि उन्होंने यह हत्या की.

वीडियो वायरल 

वीडियो में एक व्यक्ति अपने साथ एक पिस्तौल और चाकू के साथ दिखाई देता है और कहता है, "मैं भारत माता के नाम पर शपथ लेता हूं कि अगर हम 26 की हत्या का बदला 2,600 से नहीं लेंगे, तो मैं भारत माता का बेटा नहीं हूं." यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और पुलिस ने इसे एक झूठा और प्रचारक कदम बताया.

वायरल वीडियो पर पुलिस का बयान

आगरा के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने वीडियो को लेकर स्पष्ट किया कि वीडियो में दिख रहे लोग किसी तरह के ‘गौ रक्ष दल’ से जुड़े नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह वीडियो एक प्रचार स्टंट प्रतीत होता है. पुलिस ने इस घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज की है और जांच चल रही है. जांच के दौरान यह सामने आया है कि यह हत्या बिरयानी रेस्तरां में कुछ दिन पहले खाने की गुणवत्ता को लेकर हुए झगड़े का परिणाम थी."

पुलिस ने वीडियो के दोनों आरोपियों को संदिग्ध बताया और कहा कि इन लोगों का दावा गौ रक्षक होने का भी शक पैदा करता है. इसके अलावा, पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज को भी सार्वजनिक किया है, जिसमें चार लोग नजर आ रहे हैं.

खाने की गुणवत्ता पर झगड़ा

पुलिस के मुताबिक, यह हत्या रेस्तरां में कुछ दिन पहले हुए झगड़े का परिणाम है. गुलफाम अली और सैफ अली को तीन हमलावरों ने स्कूटर पर बैठकर निशाना बनाया. गुलफाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सैफ अली की गर्दन के पास गोली लगी, लेकिन वह बच गए. इस घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी है.

संदिग्ध के गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

calender
26 April 2025, 03:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag