‘जज साहब मैं नहीं चूहे हैं आरोपी…’ कोर्ट में कांस्टेबल की हैरान कर देने वाली दलील

Ajab Gajab News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस ने एक लेखपाल को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. यह रिश्वत के नोट थाने में जमा किए गए थे, लेकिन जब मामले की सुनवाई हुई, तो कोर्ट में पेश किए गए नोट कुछ और ही थे. हेड कांस्टेबल ने दावा किया कि असली नोटों को चूहों ने कुतर दिया था और इसके बजाय उसने दूसरे नोट पेश किए.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Ajab Gajab News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस हेड कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने रिश्वत के तौर पर पकड़े गए पैसे को बदलकर अदालत में गलत नोट पेश किए. जब इस बारे में उससे सवाल किया गया, तो उसने कहा कि चूहों ने असली नोट कुतर दिए थे. इस मामले की जानकारी अधिकारियों को मिली, तो उन्होंने जांच शुरू की और फिर हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

यह मामला बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है. हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह पर आरोप है कि 12 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने नवाबगंज तहसील के एक लेखपाल को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. टीम ने आरोपी से ₹500 के 20 नोट, ₹8361 की नकदी और एक मोबाइल फोन जब्त किया था.

रिश्वत के नोट बदलने का मामला

रिश्वत की रकम और बाकी सामान हेड कांस्टेबल को सौंपे गए थे. बाद में अदालत के आदेश पर इन चीजों को लौटा दिया गया, लेकिन रिश्वत के नोट नवाबगंज थाने में जमा किए गए थे. जब मुकदमे के दौरान हेड कांस्टेबल ने अदालत में रिश्वत वाले असली नोट नहीं पेश किए, तो उसने कहा कि चूहों ने इन नोटों को कुतर दिया है और ₹500 के नए 20 नोट पेश किए. हालांकि, पुलिस की जांच में उसकी यह बात झूठी साबित हुई.

कांस्टेबल ने चूहों पर लगाया नोट कुतरने का आरोप

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शहर के पुलिस अधीक्षक मानुष पारिख ने इस मामले की जांच की. जांच में यह सामने आया कि हेड कांस्टेबल ने जानबूझकर आरोपियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया. इसके बाद शनिवार को हेड कांस्टेबल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

calender
06 January 2025, 06:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो