score Card

Sidhu Moosewala हत्या मामले में नया मोड़, दिल्ली एयरपोर्ट से आरोपी गिरफ्तार, विदेश भागने की कर रहा था कोशिश

पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी जीवनजोत सिंह चहल को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. चहल विदेश भागने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उसे मंसा लेकर आएगी और अदालत में पेश करेगी.

पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी जीवनजोत सिंह चहल को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विदेश भागने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब उसे मंसा लेकर आएगी और कोर्ट में पेश करेगी.

आरोपी जीवनजोत की गिरफ्तारी

पुलिस ने जीवनजोत सिंह चहल के खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था. दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे गिरफ्तार किया और मंसा पुलिस को सूचित किया. अब डीएसपी की अगुआई में पुलिस की टीम उसे लेकर दिल्ली रवाना हो गई है. पुलिस ने इस गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण माना है क्योंकि ये मामले की तफ्तीश में एक नया मोड़ हो सकता है.

सिद्धू मूसे वाला की हत्या की घटना

आपको बता दें कि मंसा जिले के जवाहर गांव में 29 मई 2022 को सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में जीवनजोत सिंह का नाम सामने आया था, जिसे पुलिस ने मुख्य आरोपी बताया था. हत्यारे दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे और अंधाधुंध फायरिंग करके सिद्धू मूसे वाला की हत्या कर दी थी. इस हमले में सिद्धू मूसे वाला को करीब सात गोलियां लगी थीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना में उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

अब क्या होगा?

जीवनजोत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे मंसा लाकर अदालत में पेश करने का फैसला किया है. इसके बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी. पुलिस का कहना है कि इस मामले की तफ्तीश तेज कर दी गई है और जल्द ही और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.

calender
08 April 2025, 06:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag