नोएडा एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में तेंदुआ दिखने से हड़कंप, इलाके में खौफ पसरा
उत्तर प्रदेश : ग्रेटर नोएडा में एक तेंदुआ देखे जाने का मामला सामने आया है। यह तेदुंआ नोएड पॉश सोसाइटी में देखा गया है। कुछ लोगों का कहना है की जब वह जब मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो उन्होंने एक तेंदुए को देखा , जिसकी शिकायत सिक्योरिटी गार्ड से की। जिसपर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन किया। लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। पुलिस ने लोगों को सावधानी से रहने की सलाह दी है।
उत्तर प्रदेश : ग्रेटर नोएडा में एक तेंदुआ देखे जाने का मामला सामने आया है। यह तेंदुआ नोएडा एक्सटेंशन की एक पॉश सोसाइटी में देखा गया है। कुछ लोगों का कहना है कि जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो उन्होंने एक तेंदुए को देखा , जिसकी शिकायत सिक्योरिटी गार्ड से की। जिस पर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन किया। लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। पुलिस ने लोगों को सावधानी से रहने की सलाह दी है।
बता दें , ग्रेटर नोएडा सेक्टर -16B के ग्रुप हाउसिंग के एरिया में एक तेंदुआ देखने की खबर मिली है। जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने काफी मशक्क्त के साथ घंटों तक सर्च ऑपरेशन किया। जिसके बाद तेंदुआ मिलने की कोई बात सामने नहीं आई। टीम ने मंगलवार को दोबारा सर्च अभियान किया लेकिन उसके बाद भी तेंदुआ नहीं मिला। जिसके बाद गुलशन बेलिना सोसाइटी और अजनारा ली गार्डन सोसाइटी की फैसिलिटी ने लोगों को अपने - अपने प्लेट्स में ही रहने के लिए आगाह किया।
जिले के वन अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने वहां के आस - पास के एरिया पर अच्छी तरह से सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन फिलहाल किसी जंगली जानवर देखे जाने की पुष्टि नहीं हो सकी है। इस खबर से क्षेत्र में दहशत को माहौल बना हुआ है।लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।