Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में तैयारियां हो रही है. दूसरी तरफ इस मुद्दो को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. विपक्ष ने जहां इस समारोह से दूरी बनाने का फैसला किया तो वहीं सत्तापक्ष यानी भाजपा दलों पर हमला कर रही है. अब केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने राम मंदिर उध्दाटन समारोह के लाइव प्रसारण पर रोक लगा दी है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "तमिलनाडु सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण को देखने पर प्रतिबंध लगा दिया है. तमिलनाडु में श्री राम के 200 से अधिक मंदिर हैं। HRऔर CE प्रबंधित मंदिरों में कोई पूजा/भजन/प्रसादम/अन्नदानम नहीं है." श्री राम के नाम की अनुमति है. पुलिस निजी तौर पर संचालित मंदिरों को भी कार्यक्रम आयोजित करने से रोक रही है. वे आयोजकों को धमकी दे रहे हैं कि वे पंडाल तोड़ देंगे. इस हिंदू विरोधी, घृणित कार्रवाई की कड़ी निंदा करती हूं."
केंद्रीय वृत्त मंत्री ने आगे कहा कि, तमिलनाडु के कई हिस्सों में दिल दहला देने वाला और विचित्र दृश्य देखने को मिल रहा है. लोगों को भजन आयोजित करने, गरीबों को खाना खिलाने, मिठाइयां बाटने, ख़ुशी मनाने से रोका जा रहा है और धमकाया जा रहा है, जबकि वह सब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करते देखना चाहते हैं. केबल टीवी ऑपरेटरों को बताया गया है कि लाइव टेलीकास्ट के दौरान बिजली बंद होने की संभावना है. यह I.N.D.I गठबंधन के प्रमुख साथी DMK का हिंदू विरोधी कदम है. First Updated : Sunday, 21 January 2024