पहले गांधी पुण्यतिथि पर ताली, अब राष्ट्रगान के दौरान मजाक! नीतीश कुमार के वायरल वीडियो पर फिर मचा बवाल
Nitish Kuma Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पटना में सेपकटकरा वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह के दौरान का है. वायरल हो रहे वीडियो में वो राष्ट्रगान के समय हंसते और बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं जिसको लेकर विपक्ष ने उन पर हमला बोल दिया.

Nitish Kuma Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सेपकटकरा वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह के दौरान वह राष्ट्रगान के समय हंसते और बातचीत करते कैमरे में कैद हुए. इस वीडियो के वायरल होते ही विपक्ष ने उन पर हमला बोल दिया.
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा और उन्हें बिहार और देश का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी, कम से कम राष्ट्रगान का अपमान मत करिए. आप युवाओं, छात्रों, महिलाओं और बुजुर्गों का हर दिन अपमान करते हैं, लेकिन अब राष्ट्रगान का भी मजाक बना दिया?"
राष्ट्रगान के दौरान बातचीत और हंसी
कार्यक्रम के दौरान जब मंच पर राष्ट्रगान बज रहा था, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार से बातचीत में मशगूल थे. वह उन्हें कंधे पर थपथपाते और उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते दिखे. दीपक कुमार ने नीतीश कुमार की बांह पकड़कर उन्हें शांत रहने का इशारा भी किया, लेकिन मुख्यमंत्री लगातार हंसते और बात करते रहे. इतना ही नहीं, जब राष्ट्रगान की घोषणा की गई, तो नीतीश कुमार मंच से नीचे उतरकर प्रतिभागियों से हाथ मिलाने चले गए.
राष्ट्रगान बजते समय यह कैसा व्यवहार है?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 20, 2025
बार बार @NitishKumar जी के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोग क्या बेवजह आशंका जता रहे हैं? pic.twitter.com/YJpkqFad0M
तेजस्वी और लालू ने शेयर किया वीडियो
वीडियो वायरल होते ही विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया. तेजस्वी यादव ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि नीतीश कुमार जी, आप कुछ सेकंड भी मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं रह सकते. आप इतने अचेत अवस्था में इस पद पर बने हुए हैं, यह बिहार के लिए चिंता का विषय है. बिहार का अपमान बार-बार मत करिए. लालू प्रसाद यादव ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "भारत राष्ट्रगान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. बिहार की जनता, क्या अब भी कुछ बाकी रह गया है?
NDA के सहयोगी ने किया बचाव
हालांकि, इस मुद्दे पर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा में हंगामे की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री इस पर बिना शर्त माफी मांग सकते हैं. इस बीच, केंद्रीय मंत्री और NDA सहयोगी जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार का बचाव किया. उन्होंने X पर लिखा कि जो लोग बिहार और देश का अपमान कर रहे हैं, वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं. लालू यादव और उनकी पार्टी ने बिहार की छवि खराब की, लेकिन नीतीश कुमार ने राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई.'
पहले भी विवादों में रहे हैं नीतीश कुमार
यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार किसी गंभीर मौके पर गलत व्यवहार को लेकर विवादों में आए हैं. इससे पहले, 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद ताली बजाते देखा गया था, जिस पर भी विपक्ष ने तीखी आलोचना की थी.