धनुष टूटा या छूटा? बाजू में खड़े थे BJP नेता, CM नीतीश चलाया ऐसा तीर कि..; वायरल हुआ वीडियो

Nitish Kumar Dussehra Video Viral: देशभर में दशहरा की धूम धाम से मनाया गया. असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई की जीत के त्यौहार पर रावण दहन किया. बिहार में मुख्य आयोजन पटना में हुआ. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. हालांकि, यहां धनुष-बाण चलाने से पहले ही उनके हाथ से छूट गया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Nitish Kumar Dussehra Video Viral: बिहार में दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जिसका मुख्य आयोजन पटना के गांधी मैदान में हुआ. इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में रावण का दहन किया गया. गांधी मैदान में बनाया गया 80 फीट ऊंचा रावण का पुतला, इस बार चर्चा का केंद्र रहा. समारोह में राज्यपाल के साथ ही प्रदेश के उप मुख्यमंत्री शामिल हुए. इस दौरान CM नीतीश कुमार से कुछ ऐसा हुआ की अब उसका वीडियो वायरल होने लगा है.

दशहरा, जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है, भगवान श्रीराम की रावण पर विजय के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. पटना के साथ ही पूरे देश में रावण दहन का जोश और उत्साह देखने को मिला.

वीडियो हुआ वायरल

कार्यक्रम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ अन्य नेताओं ने मंच पर धनुष-बाण से रावण पर निशाना साधने का प्रयास किया. इस दौरान CM नीतीश कुमार के आसपास राज्यपाल और डिप्टी CM भी मौजूद थे. तभी नीतीश कुमार के हाथ से धनुष बाण छूट गया. अब वायरल वीडियो पर लोग पूछ रहे हैं कि ये टूटा या छूट गया.

धनुष-बाण गिरना बना चर्चा का विषय

गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की. सभी नेताओं के हाथों में धनुष-बाण दिए गए थे, जिससे रावण दहन किया जाना था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हाथ में धनुष-बाण लेकर खड़े हो गए लेकिन धनुष-बाण चलाने के बजाय अचानक उनके हाथ से यह गिर गया. यह दृश्य देखने वालों के लिए एक मजेदार क्षण बन गया, जबकि अन्य नेताओं के हाथ में धनुष-बाण सही ढंग से पकड़े हुए थे. इस घटना के बाद सीएम थोड़े गंभीर नजर आए.

रावण दहन के दौरान पारंपरिक प्रस्तुतियां

इस दशहरा उत्सव में पारंपरिक नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. जैसे-जैसे रात बढ़ी, पटना के आसमान में रंगीन आतिशबाजी ने चारों ओर रोशनी फैलाई. यह आयोजन अपने आप में खास था, जहां रावण का पुतला मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करते हुए मैथिली लुक में दिखाया गया. हनुमान जी की एंट्री क्रेन के जरिए कराई गई, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया.

calender
13 October 2024, 09:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो