Nitish Kumar Dussehra Video Viral: बिहार में दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जिसका मुख्य आयोजन पटना के गांधी मैदान में हुआ. इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में रावण का दहन किया गया. गांधी मैदान में बनाया गया 80 फीट ऊंचा रावण का पुतला, इस बार चर्चा का केंद्र रहा. समारोह में राज्यपाल के साथ ही प्रदेश के उप मुख्यमंत्री शामिल हुए. इस दौरान CM नीतीश कुमार से कुछ ऐसा हुआ की अब उसका वीडियो वायरल होने लगा है.
दशहरा, जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है, भगवान श्रीराम की रावण पर विजय के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. पटना के साथ ही पूरे देश में रावण दहन का जोश और उत्साह देखने को मिला.
कार्यक्रम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ अन्य नेताओं ने मंच पर धनुष-बाण से रावण पर निशाना साधने का प्रयास किया. इस दौरान CM नीतीश कुमार के आसपास राज्यपाल और डिप्टी CM भी मौजूद थे. तभी नीतीश कुमार के हाथ से धनुष बाण छूट गया. अब वायरल वीडियो पर लोग पूछ रहे हैं कि ये टूटा या छूट गया.
गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की. सभी नेताओं के हाथों में धनुष-बाण दिए गए थे, जिससे रावण दहन किया जाना था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हाथ में धनुष-बाण लेकर खड़े हो गए लेकिन धनुष-बाण चलाने के बजाय अचानक उनके हाथ से यह गिर गया. यह दृश्य देखने वालों के लिए एक मजेदार क्षण बन गया, जबकि अन्य नेताओं के हाथ में धनुष-बाण सही ढंग से पकड़े हुए थे. इस घटना के बाद सीएम थोड़े गंभीर नजर आए.
इस दशहरा उत्सव में पारंपरिक नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. जैसे-जैसे रात बढ़ी, पटना के आसमान में रंगीन आतिशबाजी ने चारों ओर रोशनी फैलाई. यह आयोजन अपने आप में खास था, जहां रावण का पुतला मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करते हुए मैथिली लुक में दिखाया गया. हनुमान जी की एंट्री क्रेन के जरिए कराई गई, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया.