नीतीश कुमार कोविड-19 से संक्रमित हुए
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं और चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने खुद को अपने आवास में पृथक कर लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नीतीश इससे पहले जनवरी में
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं और चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने खुद को अपने आवास में पृथक कर लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नीतीश इससे पहले जनवरी में भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए थे और उनमें मामूली लक्षण उभरे थे। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, “चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने (नीतीश) अपने आवास पर खुद को पृथक कर लिया है।
उनकी तबीयत पिछले दो-तीन दिनों से खराब है। बयान के अनुसार, “मुख्यमंत्री ने पिछले दो-तीन दिनों में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड-19 जांच करवाने और जरूरी ऐहतियात बरतने का आग्रह किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नीतीश सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि वह बीमार थे।