'पार्टी आपकी नहीं, आपके पति की है!'- नीतीश कुमार ने सदन में राबड़ी देवी को फिर लगाई फटकार
बिहार विधानसभा में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इस बार का विवाद तब शुरू हुआ जब RJD के MLC ने सदन में एक खास बैज पहनकर नारे लगाए जिस पर नीतीश कुमार का गुस्सा फूट पड़ा. नीतीश ने राबड़ी देवी को तंज कसते हुए कहा, 'आप बस इससे दूर रहें, पार्टी आपके नहीं, आपके पति की है.' जानिए क्या था पूरी बहस का कारण और कैसे नीतीश ने राबड़ी देवी को फटकारा.

Bihar News: बिहार विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद की नेता राबड़ी देवी के बीच एक बार फिर गरमागरम बहस देखने को मिली. यह झगड़ा उस समय हुआ जब आरजेडी एमएलसी के सदस्य हरे रंग के बैज पहनकर सदन में पहुंचे और नारे लगाए जिसमें वे यह दावा कर रहे थे कि 'तेजस्वी सरकार' के तहत राज्य में वंचित जातियों के लिए कोटा बढ़ाया गया था जिसे अब भाजपा सरकार ने वापस ले लिया है.
क्या थी तकरार का कारण?
आरजेडी एमएलसी के इस प्रदर्शन से नीतीश कुमार बहुत नाराज हुए और उन्होंने इसका विरोध किया. नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा, 'इस तमाशे को देखिए. आप इसे सिर्फ इसी पार्टी में देख सकते हैं.' इसके बाद जब राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार की पार्टी का मजाक उड़ाने पर विरोध किया, तो मुख्यमंत्री ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा, 'आप इससे दूर रहें. पार्टी आपकी नहीं बल्कि आपके पति (लालू प्रसाद यादव) की है.' नीतीश कुमार का यह बयान और उनके तंज ने विधानसभा में एक नई बहस को जन्म दिया. उन्होंने कहा कि जब राबड़ी देवी गरीब महिला थीं, तो उनके पति ने ही उन्हें सहारा दिया था.
राबड़ी देवी और नीतीश कुमार की राजनीति की जटिलता
राबड़ी देवी ने 1997 में मुख्यमंत्री का पद संभाला था जब उनके पति लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद पद छोड़ना पड़ा था. उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद कई राजनीतिक उथल-पुथल सामने आए और अब तक दोनों के बीच राजनीतिक रिश्तों में उतार-चढ़ाव आए हैं. नीतीश कुमार पहले लालू के साथ थे, फिर उन्होंने महागठबंधन में शामिल होकर बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभाली, लेकिन अब वे एक बार फिर भाजपा के साथ मिलकर सत्ता में हैं.
क्या था पिछला विवाद?
यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच बहस हुई है. पिछले सप्ताह भी बिहार विधानसभा में कानून व्यवस्था को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. नीतीश कुमार ने RJD पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, "हम अपराध की घटनाओं की जांच करते हैं और दोषियों को सजा दिलवाते हैं लेकिन ये लोग सिर्फ प्रचार के पीछे पड़े रहते हैं.' इस पर राबड़ी देवी ने जब विरोध किया तो नीतीश कुमार ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि 'आप इस मामले से दूर रहें. आपको इन मामलों के बारे में कुछ नहीं पता. आपके पति ने आपको मुख्यमंत्री बनाया, जबकि वे खुद निलंबित थे. सत्ता में रहते हुए उन्होंने कुछ नहीं किया.'
क्या आगे बढ़ेगी तकरार?
नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच यह राजनीतिक तकरार बिहार की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. दोनों के रिश्तों में उतार-चढ़ाव के बावजूद, इन दोनों नेताओं के विवादों के कारण बिहार में सियासी माहौल गर्म होता जा रहा है. क्या यह विवाद बिहार की राजनीति में किसी बड़ी हलचल का कारण बनेगा यह देखने वाली बात होगी. हालांकि वर्तमान समय में यह कहा जा सकता है कि बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच की राजनीति में हलचल और बहसें लगातार जारी रह सकती हैं.