अरे तू चुप्प रहअ, जादा मुंह मत फाड़अ, तोहरा तो... बिहार की सियासत में एक और जुबानी जंग, नीतीश और राबड़ी के बीच बयानबाजी

बिहार की सियासत में एक और जुबानी जंग शुरू हो गई है. नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर तीखा हमला किया तो उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने पलटवार करते हुए नीतीश पर हमला बोल दिया. रोहिणी ने भोजपुरी में ट्वीट करते हुए नीतीश को घेरते हुए कई तीखे तंज कसे. यह सियासी घमासान क्या मोड़ लेगा? जानिए पूरी खबर और समझिए बिहार की राजनीति की जंग का ताजा अपडेट.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bihar News: बिहार विधानसभा का बजट सत्र इस समय काफी गरमाया हुआ है. इस बार विधानसभा में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस देखने को मिली है. पहले तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर कुछ तीखी टिप्पणी की जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने मोर्चा संभाला और जोरदार पलटवार किया. रोहिणी ने भोजपुरी में ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला और कहा कि वह उन्हीं के समर्थन में खड़े हैं जिन्होंने पहले उनके डीएनए में खोट बताया था.

नीतीश के बयान पर भड़कीं रोहिणी

नीतीश कुमार ने विधान परिषद में राबड़ी देवी को लेकर बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि राबड़ी का कोई योगदान नहीं है और उन्होंने जो भी किया, वह उनके पति के कारण हुआ. नीतीश कुमार ने यहां तक कह दिया, "तेरे हस्बैंड का है, तेरा क्या है." नीतीश की यह टिप्पणी राबड़ी के लिए काफी आपत्तिजनक साबित हुई, जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार को निशाने पर लिया.

रोहिणी ने नीतीश को भोजपुरी में तंज करते हुए कहा, 'अरे तू चुप्प रहअ, जादा मुंह मत फाड़अ, तोहरा तो बोले के मुंह नय हो, तू ओकरे गोदी में जा बईठलअ, जे तोहर डीएनए में खोट बतईल को... तुहें तो सही हस्बेंड भी नहीं बन पाए." इस ट्वीट में रोहिणी ने नीतीश को कुर्सी पर बैठने के तरीके और उनकी पार्टी के नेतृत्व पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जुगाड़ से कुर्सी पाई है और वह एक 'तीन नंबर' के नेता हैं.

बिहार के राजनीतिक माहौल में तनाव

यह केवल व्यक्तिगत टिप्पणियों तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि बिहार विधानसभा में इस समय कई राजनीतिक मुद्दे भी सामने आए हैं. आरक्षण से संबंधित मुद्दे पर विपक्ष ने प्रदर्शन किया, जिसमें राबड़ी देवी भी शामिल थीं. इस दौरान नीतीश कुमार ने विपक्ष पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और प्रदर्शन करने वालों को फालतू बताया.

नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी के बारे में भी कड़ी बात कही और कहा कि जब उनके पति की सरकार थी, तब बिहार में कोई काम नहीं हुआ. वह यह भी कहते हैं कि जब इनकी सरकार थी, तब किसी भी मामले की सही से जांच नहीं की गई.

सियासी घमासान और भविष्य के संकेत

यह राजनीति का हिस्सा है जहां बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी रहता है. नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच पहले भी कई बार बहस हो चुकी है और लगता है कि यह जंग अब और भी तेज हो जाएगी. रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया यह दिखाती है कि इस मामले में लालू परिवार पीछे हटने वाला नहीं है.

बिहार में सियासी माहौल में इस तरह की जुबानी जंग केवल राजनीति के गर्म होते माहौल का ही प्रतीक है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह विवाद और कैसे बढ़ता है और बिहार की सियासत में इसका क्या असर पड़ता है.

calender
25 March 2025, 04:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो